० 150 का स्वास्थ्य परीक्षण, 25 लोगों का कोविड-19 टीकाकरण
मिर्जापुर।
मंगलवार को मीरजापुर ब्लड डोनर क्लब के तत्वावधान मे रक्त क्षेत्र में सेवा करते हुए 3 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस मनाया गया, जिसमें क्लब के द्वारा निशुल्क हिमोग्लोबिन जांच, शुगर जांच, ब्लड प्रेशर जांच, नेत्र परीक्षण, कान का परीक्षण के साथ ही कोविड टीकाकरण का आयोजन जनपद के रतनगंज में स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा प्रांगण में किया गया। जिसमें मरणोपरांत नेत्रदान कर चुके भूपेंद्र सिंह के परिवार के सदस्य और डॉ रवि दुबे के परिवार के सदस्य को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में 25 सदस्यों ने नेत्रदान करने का संकल्प लिया साथ में मीरजापुर ब्लड डोनर क्लब के सभी सदस्यों ने रक्त के अभाव में किसी का जान न जाए, उसके लिए संकल्प लिया। इस मौके पर लगभग 150 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और साथी 25 लोगों का कोविड-19 टीकाकरण हुआ। संचालन आशुतोष हैहयवंशी ने किया। क्लब के संस्थापक कृष्णानन्द हैहयवंशी ने सभी को रक्तदान एवं नेत्रदान का शपथ दिलवाया। क्लब में नए सदस्य के रूप में सह- कार्यक्रम प्रभारी दीपक गुप्ता को बनाया गया । कार्यक्रम के अतिथि बी के सिंह जिला कमांडेंट होमगार्ड, जनसंपर्क अधिकारी राम कुमार गुप्ता, गुरुद्वारा अध्यक्ष जसवीर सिंह, सचिव हरदीप सिंह खुराना, मनीष गुप्ता, श्याम सिंह, मीरजापुर ब्लड डोनर क्लब से अभिषेक साहू, सौरभ सिंह, आकाश सिंह, गौरांग सोनी, दीपक गुप्ता, शशांक श्रीवास्तव के साथ सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।