घटना दुर्घटना

शव रखकर किया परिजनों ने सड़क जाम, मौके पर पहुंची कई थाना की पुलिस फोर्स

० बच्चों के विवाद में चाकू के हमला, युवक की इलाज के दौरान मौत
अहरौरा (मिर्जापुर)।
अहरौरा थाना अंतर्गत इमिलिया चट्टी चौकी क्षेत्र के खुटहा गांव में एक सप्ताह पूर्व बच्चों के विवाद मे हुए मारपीट मे गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की सोमवार की रात इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने शव को
को सड़क पर रखकर जाम कर दिया।
जानकारी के मुताबिक बीते 24 जनवरी को बच्चों के खेल खेल में दो भाई आपस मे जहांगीर और वजीर लड़ गए और झगड़ा इतना बढ़ गया कि ईट व पत्थर और चाकूबाजी पर ऊतर आए। मारपीट में शहजाद मोहम्मद पुत्र वजीर उम्र 17 वर्ष निवासी खुटहा, पटिहटा की गंभीर चोट आ गई थी। परिजनों द्वारा तत्काल शहजाद को वाराणसी जनपद के पड़ाव के प्राइवेट हॉस्पिटल में ईलाज चल रहा था कि सोमवार, 31 जनवरी को रात में ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। दिन मंगलवार की सुबह परिजनों द्वारा शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहूंचे थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह व नगर चौकी प्रभारी कुंवर मनोज सिंह ने परिजनों को समझाबुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उसी दौरान मृतक के परिजन वजीर पुत्र जलील निवासी खुटहा थाना अहरौरा द्वारा इमलिया चट्टी चौकी में तहरीर दिया कि 24 जनवरी को बच्चों को लेकर झगड़ा हो गया था और ग्रामीणों के सामने आपसे में समझौता भी हो गया था। इसके बावजुद विपक्षीगण जहाँगीर पुत्र जलील, गोलू पुत्र जहांगीर, मदिना बेगम पुत्र जहाँगीर, इस्तियाक पुत्र मोहम्मद गनी, सन्नो पत्नी इस्तियाक, गुड्डू पुत्र जहांगीर के द्वारा गोलबन्दी करके मेरे पुत्र शहजाद को ईट व चाकू से सिर पर कई बार प्रहार कर दिया। जिससे परिजनों तुरन्त वाराणसी के प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गए, जहां पर दिन सोमवार को बीती रात में शहजाद की मृत्यु हो गई। परिजनों ने थाना प्रभारी से लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करें। घटना स्थल पर सीओ चुनार व कई थाना की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!