मिर्जापुर

मंगलवार, 01.02.2022 की मिर्जापुर की प्रमुख खबरें, विंध्य न्यूज पर पढ़ें विस्तार से

शार्टसर्किट से 32000 नगद समेत एक लाख का सामान जलकर नष्ट

पड़री (मिर्ज़ापुर)।

थाना क्षेत्र के पसैया डगमगपुर के उसरहवा गांव में बीती रात रिहायसी मकान के कमरे में विजली के शार्टसर्किट से 32000 हजार रुपये नगद व लगभग एक लाख रुपये का गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया।गृह स्वामी को इसकी जानकारी सुबह पांच बजे होने पर कमरे का ताला खोलकर देखा तो नगद पैसे व सामान जलकर नष्ट हो चुका था।

जानकारी के अनुशार उसरहवा गांव में हृदय नारायण दुबे का पक्का मकान है जिसमे हृदय नारायण के मझले पुत्र निखिलेश दुबे के कमरे में रात्रि में किन्ही कारणों से विजली के शार्टसर्किट से बुरी तरह से आग लग गया।जिससे बॉक्स में रखे 32 हजार रुपये नगद एवं गृहस्थी के सामानो में फ्रीज,कूलर,पंखा,आलमारी,चार लोहे के बॉक्स,डबल बेड का पलँग,रजाई गद्दा जरूरत के कागजातों में आधार कार्ड बैंक पासबुक निर्वाचन कार्ड समेत अन्य जरूरी के कागजात व सामान जलकर नष्ट हो गया।सुबह जब पाँच बजे भोर निखिलेश की माता ने पषुओ को कोयर भूषा देने के लिए उठी तो देखा की कमरे के रोशनदान से धुआं निकल रहा था।जिसे घर के लोगो ने देख अवाक रह गए।उसके बाद कमरे को जब खोलकर देखा तो सारा सामान धु-धु कर जल चुका था।इसकी सूचना गृहस्वामी निखिलेश दुबे ने लिखित रूप से पड़री थाने व सम्बन्धित गांव के लेखपाल को दे दिया है।निखिलेश दुबे तीन भाई है जिसमे सबसे बड़ा अखिलेश दुबे अपना परिवार लेकर सोनभद्र रहते है और निखिलेश व उसका छोटा भाई मिथिलेश दोनों उसरहवा में ही रहते हुए खेती किसानी कर अपना परिवार चलाते है।

दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, मंडलीय चिकित्सालय रेफर

ड्रमंन्डगंन्ज/हलिया।
थाना क्षेत्र के हलिया ददरी मार्ग स्थित हलिया पहरी बीएसएनएल टावर के पास मंगलवार दोपहर तीन बजे के करीब दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक को उपचार हेतु चिकित्सक ने मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। लालगंज थाना क्षेत्र के बैरहर गांव निवासी रामकृपाल 35 अपनी बाइक से थाना क्षेत्र के मधोर गांव में अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था जैसे ही हलिया पहरी बीएसएनएल टावर के पास पहुंचा कि सामने से तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं मौका पाकर टक्कर मारने वाला बाइक सवार भाग निकला। ग्रामीणों के सहयोग से घायल बाइक सवार युवक को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक के सिर में आई गंभीर चोट को देखते हुए चिकित्सक हर्षवर्धन ने बेहतर उपचार हेतु मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। बाइक सवार युवक के घायल होने की सूचना पाकर परिजन व रिश्तेदार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच गए और उपचार हेतु मंडलीय चिकित्सालय लेकर चले गए।

हैदराबाद शिवपुर की टीम ने मेजबान टीम को पराजित कर चमचमाती ट्राफी पर कब्जा जमाया

जिगना। क्षेत्र के मोहनपुर मवैया गांव के खेल मैदान पर मंगलवार को संपन्न हुई क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच मे हैदराबाद शिवपुर की टीम ने मेजबान टीम को पराजित कर चमचमाती ट्राफी पर कब्जा जमाया। वहीं दिल्ली क्रिकेट टीम मवैया को उपजेता से ही संतोष करन पड़ा। निर्धारित 16 ओवरों के मैच मे टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवपुर की टीम ने 159 रन बनाए। जवाब मे खेलने उतरी मेजबान टीम 120 रनों पर आल आउट हो गई। विजेता टीम के बिराट को मैन ऑफ द मैच तथा आल राउंडर प्रदर्शन कर वाहवाही लूटने वाले सचिन को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। ग्राम प्रधान रावेन्द्र उर्फ रामू सिंह ने विजेता व उपजेता टीमों को ट्राफी व आकर्षक पुरस्कार भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। समापन समारोह मे उन्होंने कहा कि खेलों से जीवन मे प्रतिस्पर्धा की भावना मजबूत होती है। राजीव सिंह व छेदी गोस्वामी ने अंपायरिंग की। डाक्टर मुन्ना सिंह चंद्रशेखर ने कमेंट्री के माध्यम से मैचों मे रोमांच बनाए रखा। राजपति पांडेय राजेन्द्र सिंह आदि रहे। प्रतियोगिता मे कुल 18 टीमों ने भाग लिया। भारी संख्या मे उपस्थित दर्शकों ने मैच का आनंद लिया।

अबूझ हाल में विवाहिता की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

पटेहरा।
मड़िहान थाना क्षेत्र के ग्रामपंचायत गढ़वा के हर्दी कला गांव स्थित अबूझ हाल में विवाहिता की मौत के बाद परिजनों में कोरहराम मच गया।
गाव स्थित रामविलास की 35 वर्षीय पत्नी सीता देवी की अबूझ हाल में मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया,बताया जाता है कि पति से आपसी विवाद के बाद विवाहिता ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया जिसके बाद परिजन निजी साधन से जिला अस्पताल लेकर पहुचे जहा हालत गम्भीर देख ट्रामा सेंटर अस्पताल रेफर कर दिया गया अस्पताल ले जाते सय रास्ते मे विवाहिता ने दम तोड़ दिया आनन फानन में परिजन पुलिस को बिना सूचना दिए ही शव का दाह संस्कार कर दिए।

जगत जननी का भव्य श्रृंगार दर्शन कर भक्तजन निहाल हो उठे

विंध्याचल। मार्ग शीर्ष अमावस्या तिथि पर विंध्य दरबार में दर्शन पूजन करने के लिए आस्थावानो का ताता लगा रहा । गंगा में डुबकी लगाने के बाद मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने बड़े श्रद्धा भाव से दर्शन पूजन कर कामना की फूलों से किया गया जगत जननी का भव्य श्रृंगार दर्शन कर भक्तजन निहाल हो उठे । विंध्याचल मंदिर के छत पर साधक साधना में तल्लीन दिखे। मंगलवार की भोर में मंगला आरती के बाद से ही मंदिर में दर्शनार्थियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था जो देर रात तक चलता रहा नारियल चुनरी माला फूल लालची दाना रोरी रक्षा आदि दलिया में लिए श्रद्धालु मंदिर पहुंचे जहां मां विंध्यवासिनी के दिव्य स्वरूप का दर्शन कर भाव विभोर हो उठे। मंदिर पहुंचने के बाद किसी ने झांकी तो किसी ने गभ गृह
से मां का दीदार किया । घंटा घड़ियाल शंख एवं नगाड़े के साथ जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा । भक्तों ने विधिवत मां का दर्शन पूजन करने के बाद मंदिर परिसर में विराजमान समस्त देवी देवताओं के मंदिरों में जाकर शीश नवाया मंदिर के गुंबद सहित हवन कुंड का परिक्रमा भी किए मां विंध्यवासिनी देवी के भव्य स्वरूप का दर्शन पूजन करने के बाद भक्तों ने अष्टभुजा पहाड़ पर विराजमान मां काली एवं मास्ट भुजा देवी के दिव्य स्वरूप का दर्शन पूजन कर सुख समृद्धि की कामना किया मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस के जवान तैनात किए गए थे।

गंगा घाट पर शव यात्रियों का कपड़ा चुराने वाले को ग्रामीणो ने पकड़ा

नरायनपुर (मिर्जापुर)स्थानीय चौकी अन्तर्गत रैपुरिया गंगा घाट पर मंगलवार को शाम लगभग पांच बजे स्नान कर रहे शवयात्री का कपड़ा लेकर भाग रहा चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर नरायनपुर पुलिस को सौप दिया ।
घटना के विषय मे बताया जाता है कि कौवासात गांव निवासी शंकर पाल शवदाह करने ग्रामीणों के साथ रैपुरिया श्मशान घाट पर आये थे ।अपना कपड़ा निकालकर गंगा मे स्नान करने लगे इस बीच मनबढ उचक्का उनका कपड़ा लेकर भागने लगा ।इस बीच रैपुरिया गांव के कुछ युवको ने शंका के आधार पर रोका तो भागने लगा जिसे युवको ने दौड़ाकर.पकड़ लिया ।पूछताछ करने पर पता चला कि शंकर पाल का कपड़ा है जो दूध बेचकर सीधे श्मशान घाट पर आये थे ।
ग्रामीणों ने बताया कि इस प्रकार की घटना आयेदिन घटती रहती थी ।शवयात्री अण्डरबीयर पर घर जाने को मजबूर हो जाते रहे है ।
ग्रामीणों ने बताया कि जितनी भी चोरी होती थी उसमे गंगा घाट के लोगो की ही बदनामी होती थी ।इसी को मद्देनजर रखते हुए गंगाघाट वासियो ने सतर्कता बरतना शुरु कर दिया था ।परिणाम स्वरुप आज चोर रंगे हाथ पकड़ा गया ।नरायनपुर पुलिस चोर को अपने कब्जे मे लेकर पूछताछ कर रही है ।

मौनी अमावस्या के पर्व पर भक्तों ने लगाई गंगा में डुबकी

मां के दर्शन कर भक्त हुए निहाल

पड़री (मीरजापुर)।

विकास खण्ड पहाड़ी स्थित पड़री बाजार से सात किलोमीटर उत्तर दिशा में गंगा किनारे चण्डिका धाम में मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर मंगलवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। सर्वप्रथम मंदिर के पुजारी संगला पूरी ने भोर में घण्ट घड़ियाल के बीच शंखनाद करते हुए माँ की आरती वंदना की।मंगलवार को भोर से ही स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।दूर दूर से भक्त ऑटो,ट्रैक्टर , पैदल व प्राइवेट वाहन से चलकर माँ के धाम में पहुंचे।जहां घाट पर स्नान करने वालों की भीड़ रही।दर्शन के उपरांत श्रद्धालुओं ने मातारानी का विधिवत दर्शन पूजन किया।दर्शन पूजन के उपरांत लोगों ने मेले का भी लुफ्त उठाया।इस दौरान महिलाएं,बच्चे व नौजवानों ने जमकर खूब खरीददारी किया।जहां पहले से ही मेले में गुडहिया जलेबी,आलूदम ,चाट, समोसे समेत अन्य सामानों की दुकान सजी थी। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर माँ के जयकारे से गुंजायमान हो उठा।इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पड़री थानाध्यक्ष माधव सिंह दलबल के साथ मौके पर मौजूद रहे।

एक पक्ष द्वारा महिला की पिटाई, गंभीर रूप से घायल

चील्ह। थाना क्षेत्र के चेकसारी गांव में बच्चों के विवाद को लेकर एक पक्ष द्वारा महिला की पिटाई। महिला गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल भर्ती। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चेकसारी गांव निवासी तारा देवी 40 पत्नी शिव शंकर गौतम का पुत्र सहवाग 12 वर्ष व अशोक का पुत्र लव कुश 12 वर्ष खेल खेल में दोनों ने विवाह कर लिया बीच-बचाव करने पहुंची तारा देवी ने दोनों बच्चों को डांट फटकार कर अलग किया इस बात से नाराज होकर लव कुश के पिता अशोक, टुनटुन ,सूरज ने लाठी डंडा लेकर महिला की पिटाई कर दिए। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गए घायल अवस्था में परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया घटना की तहरीर चील्ह थाने में देकर तारा देवी ने कार्यवाही की मांग की है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ने कार्यकर्ताओं की ली बैठक, पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाने का कार्यकर्ताओं से किया अपील

हलिया।
समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव प्रमोद मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को हलिया बाजार में सपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान राष्ट्रीय सचिव ने कार्यकर्ताओं से समाजवादी पार्टी की सरकार में कराए गए विकास कार्यों व पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाने की अपील की।
कहा कि भाजपा सरकार में कमरतोड़ मंहगाई और भ्रष्टाचार का बोलबाला हो गया है आम जनमानस इससे त्रस्त है छानबे विधानसभा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिए घर घर जाकर लोगों को समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने को कहा ।
पुर्व प्रधान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिव प्रसाद तिवारी ने कार्यकर्ताओं से भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आमजन तक सपा शासन काल में कराए गए कार्यों को पुरजोर तरीके से पहुंचाने की अपील की और पार्टी की विचारधारा से लोगों को जोड़ने की अपील की।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष गोविंद यादव,पुर्व अध्यक्ष नियादर सिंह,जिला सचिव जोगेन्द्र तिवारी, काशी प्रसाद मिश्र, वाहिद पठान, दिनेश सिंह, अशफाक अहमद, त्रिवेणी मौर्य, मुकुन्द लाल यादव, आदि मौजूद रहे।

बुजुर्ग से दस हजार छिनैती कर उचक्का भाग निकला
जिगना। थाना क्षेत्र के गोसीपुर गांव मे बुजुर्ग से दस हजार छिनैती कर उचक्का भाग निकला। गांव निवासी सेवानिवृत्त रेलवेकर्मी छोटेलाल बिंद मंगलवार को शाम पांच बजे पैदल ही नरोइयां बाजार मे दुकानदार को सामान की उधारी देने जा रहे थे। गांव के बाहर बाइक सवार युवक ने चरण स्पर्श प्रणाम करने के बाद कहा कि बाबूजी आपके पास छुट्टे पैसे हों तो बदल दीजिए। हम आपको बड़ी नोट दे देंगे। बुजुर्ग ने उसे नोट गिनने के लिए दे दिया। नोटों की गड्डी हाथ आते ही वह झटके से बाइक पर बैठकर भाग निकला। मन मसोस कर हाथ मलते हुए बुजुर्ग घर वापस लौट आया। उसने थाने मे उच्चकागीरी की तहरीर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

भगवान पारसनाथ की भव्य मूर्ति का किया स्थापना
मझवा।  गांव में जैन समाज के लोगों ने भगवान पारसनाथ की भव्य मूर्ति का किया स्थापना गाजे बाजे के साथ जैन धर्म के लोगों ने पारसनाथ के मूर्ति पिकप पर रखकर गाजे-बाजे और नाच गाने के साथ पूरे कछवा बाजार में नगर भ्रमण कर सैकड़ों की संख्या में पुरुष व महिलाएं डीजे के धुन पर नाचते हुए जय कारे के उद्घोष से पूरा नगर पंचायत गुंजायमान रहा भ्रमण के पश्चात मझवा गांव में मूर्ति के साथ लोग गए और जैन मंदिर के बगल में मूर्ति का स्थापना किया गया।
मुख्य रूप से जैन समाज के अध्यक्ष पारसनाथ जैन मंत्री अरविंद जैन कोषाध्यक्ष सुदाइ जैन मनोज जैन पूर्व ब्लाक प्रमुख लाखन सिंह पूर्व प्रधान राजू सिंह श्री सोहन माली शेखर उपाध्याय राजा उमर आदि सैकड़ों की संख्या में जैन समाज के लोग उपस्थित रहे।

मजदूरी के भुगतान को लेकर मनरेगा श्रमिको ने वन रेंज पर काटा बवाल

मड़िहान (मीरजापुर)।
मंगलवार को दर््ज्जननो की संख्या में पंहूचे मनरेगा मजदूरों ने वन रेंज कार्यालय में जमकर बवाल काटा मजदूरों का उग्र रूप देख क्षेत्रीय वनाधिकारी व कर्मचारी आवासों में दुबक गये श्रमिको का कहना था एक माह पूर्व वन विभाग द्वारा ठीकेदारी प्रथा से जंगल मे पौध रोपड़ के लिए टेंच गड्ढा खुदवाया गया था एक माह गुजर जाने के बाद एक अधेला मजदूरी नही नसीब हुई भुगतान न होने से परिवार के जीवको पार्जन के लिए कर्ज लेना पड़ा समय से कर्ज की अदायगी नही होने पर दुकानदार आये दिन घर पहुचकर तगादा कर रहा है वही वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी काम कराने के बाद खाते में पैसा नही डाल रहे है मजदूरों का आरोप है कि वन रेंजर द्वारा कई महीनों से भुगतान के लिए परेसान किया जा रहा है मस्टररोल पर अंगूठा लगवाने बाद भी भुगतान नही होने से परिवार के भरण पोषण के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है मजदूरों में अरुण तौलन,राहुल,सुरेंद्र,रोहित,नीरज सूरज,रामबली,बाबूलाल,लल्लन समेत सैकड़ो श्रमिक मौजूद रहे।

रेलिंग बिहीन पुलिया से गिरकर साइकिल सवार घायल

राजगढ़।
क्षेत्र के राजगढ़ व नदिहार गांव की सीमा से सटे बकहर नदी पर बने रेलिंग विहीन पुल से साइकिल सवार गिरकर घायल हो गया।मौके पर पहुचे ग्रामीणों ने घायल को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया।
राजगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के नदिहार गांव निवासी कुसुम 40 वर्ष पुत्र हौसिला मंगलवार को साइकिल से किसी काम से समीप के कुड़ी गांव गया था।शाम को वापस लौटते समय अंधेरा होने से बकहर नदी पर बना रेलिंग विहीन पुल से साइकिल सहित नीचे गिर गया।जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।रेलिंग विहीन पुल होने से हर वक्त हादसे का अंदेशा बना रहता है।ग्रामीणों द्वारा बार बार शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी इस रेलिंग विहीन पुल की ओर ध्यान नही दे रहे हैं।इस पुल से प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में स्कूली बच्चे व राहगीर गुजरते हैं।ग्रामीणों ने पुल पर रेलिंग बनाने की मांग की है।ताकि दुर्घटना से बचा जा सके।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!