खास खबर

विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर जन जागरूकता हेतु विविध कार्यक्रम हुए आयोजित

० विभिन्न वन प्रभागों मे संगोष्ठी एवं चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न
० सात कालेजो के सौ से अधिक छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभाग
मिर्जापुर।
विश्व आर्द्रभूमि दिवस 2 फरवरी के अवसर पर मिर्जापुर वन प्रभाग की मिर्जापुर, लालगंज, चुनार, विंढमफाल, पटेहरा, सुकृत, मड़िहान एवं ड्रमंडगंज रेंज में संगोष्ठी, जन जागरूकता कार्यक्रम एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम मिर्जापुर प्रभागीय वन अधिकारी कार्यालय के कार्यालय परिसर में स्थित मौलश्री सभागार में पर्यावरण संगोष्ठी एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में मिर्जापुर जनपद के 7 विद्यालयों क्रमशः राजकीय इंटर कॉलेज, राजस्थान इंटर कॉलेज, महर्षि दयानंद बालिका इंटर कॉलेज,  श्री माता प्रसाद माता भीख इंटर कॉलेज, बीएलजे इंटर कॉलेज एवं जुबली इंटर कॉलेज के छात्रों एवं अध्यापकों सहित 100 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया। संगोष्ठी एवं जन जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभागीय वन अधिकारी पीएस त्रिपाठी द्वारा संबोधन किया गया।
 उन्होंने कहा कि 2 फरवरी 1971 को कैस्पियन सागर के तट पर ईरानी शहर रामसर में वेटलैंड्स पर कन्वेंशन को अपनाने की तारीख को चिह्नित करने के लिए यह दिन मनाया जाता है। विश्व आर्द्रभूमि दिवस पहली बार 1997 में मनाया गया था।आर्द्रभूमि एक ऐसा स्थान है, जहां पौधे और पशु प्रजातियों की घनी विविधता पाई जाती है और ये जैव विविधता से भी समृद्ध होता हैं और जो शोधकर्ताओं के अनुमान के अनुसार घटता जा रहा है। ये ऐसे भूमि क्षेत्र हैं जो हमेशा या मौसम में संतृप्त या जलमंगन रहते हैं। उप प्रभागीय अधिकारी चुनार पंकज कुमार शुक्ला ने आर्द्रभूमि के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम मे वेटलैंड के महत्व पर छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा प्रकाश डाला गया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बृजदेव कक्षा 10 राजकीय इंटर कालेज, द्वितीय पुरस्कार कृष्ण कुमार कक्षा 11 बीएलजे इंटर कॉलेज एवं तृतीय पुरस्कार राज बाबू कक्षा 10 राजकीय इंटर कॉलेज को मिला, जबकि सांत्वना पुरस्कार यथार्थ पाठक कक्षा नौ माता प्रसाद माता भीख इंटर कालेज व शिवजीत प्रजापति कक्षा 10 सिंह इंटर कॉलेज को प्रदान किया गया। इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। संचालन उप प्रभागीय वनाधिकारी प्रोमिला ने किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!