विधान परिषद चुनाव

मिर्जापुर सोनभद्र एमएलसी चुनाव में 3660 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

० मीरजापुर-सोनभद्र स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन के लिये समस्त विकास खण्ड व नगर पालिका/पंचायतों में बनाये गये मतदेय स्थल
मिर्जापुर।
 उत्तर प्रदेश विधान परिषद, मीरजापुर-सोनभद्र स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र ने सभी विकास खण्डो नगर पंचायत व नगर पालिकाओं में मतदेय स्थल बनाये गये हैं। उक्त आशय की जानकारी देते हुये उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि मीरजापुर-सोनभद्र प्राधिकारी निर्वाचन में कुल 3660 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें से 2055 मतदाता मीरजापुर तथा शेष जनपद सोनभद्र के मतदाता शामिल हैं। उन्होने बताया कि जनपद मीरजापुर में बनायें गये मतदेंय स्थलों में खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय छानबे (विजयपुर) में 236 मतदाता, विकास खण्ड कार्यालय लालगंज में 121, विकास खण्ड कार्यालय हलिया में 192, विकास खण्ड कार्यालय पटेहरा कला में 117, विकास खण्ड कार्यालय पड़री/पहाड़ी में 114, विकास खण्ड कार्यालय सिटी में 209, कार्यालय नगर पालिका परिषद घंटाघर मीरजापुर में 87, खण्ड विकास अधिकारी चील्ह में 105, नगर पंचायत कार्यालय कछवा में 13, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय मझवा में 116, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में 81, नगर पालिका परिषद चुनार में 26, विकास खण्ड कार्यालय नरायनपुर 202, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय जमालपुर 219, नगर पालिका परिषद अहरौरा में 26 तथा मतदेय स्थल खण्ड विकास कार्यालय राजगढ़ में 191 मतदाता अपने मताधिकारी का प्रयोग करेंगे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!