विधानसभा चुनाव 2022

चेयरमैन मनोज जायसवाल ने दुकानदारों से किया जनसंपर्क, पम्पलेट देकर भाजपा सरकार बनवाने की अपील*

* भाजपा समर्थित स्टीकर और विकास कार्यो का पत्रक देकर फिर से योगी सरकार बनाने की अपील

 * त्रिमोहानी चौराहे से प्रारंभ किया संपर्क अभियान, सड़क के दोनों तरफ स्थित दुकानदारों को पम्पलेट देकर भाजपा सरकार बनवाने की अपील

मिर्जापुर।
नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल गुरुवार की देर शाम भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ त्रिमोहानी चौराहे पहुँचे।नपाध्यक्ष ने त्रिमोहानी चौराहा,नबालक का तबेला,बसनही बाजार,घन्टाघर चौराहे तक के दोनों तरफ स्थित दुकानदारों से डोर टू डोर सघन संपर्क कर,भाजपा सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यो की पत्रक देकर एवं भाजपा समर्थित स्टीकर को दुकानों पर लगाकर उत्तर-प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार बनवाने की अपील की।नपाध्यक्ष ने दुकानदारों से कहा की मोदी-योगी की डबल इंजन सरकार के कारण समाज के हर वर्ग तक बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ पहुँचा है।योगी सरकार के सफल कार्यकाल के दौरान उत्तर-प्रदेश में एक भी दंगा नही हुआ है।गुंडे-माफियाओं को जेल भेजकर उनकी सम्पत्ति को जब्त कर बेहतर कानून व्यवस्था को लागू किया।नपाध्यक्ष ने कहा कि उत्तर-प्रदेश को विकास की तरफ और आगे ले जाने के लिये आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को वोट देकर उत्तर-प्रदेश में फिर से भाजपा की प्रचण्ड बहुमत वाली सरकार बनाये।इस मौके पर नगर मंडल पश्चिमी अध्यक्ष अभय मिश्रा , उमेश गुप्ता, मनोज मैंनी , सभासद राजेश सोनकर सुरेश मौर्य नगर मंडल पश्चिमी युवा मोर्चा अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता नगर मंडल पूर्वी युवा मोर्चा अध्यक्ष आकाश गुप्ता ,आशुतोष पाठक,विनोद पाण्डेय,आनन्द सिंह,बाबू राम गुप्ता,प्रीतम केसरवानी, रमेश यादव शिवांशु कसेरा,मोहित अरोड़ा,अमर कसेरा रविन्द्र खत्री,कृष्ण कुमार सिंह,सत्यम केसरवानी,गोबिंद गुप्ता,अजय शर्मा,अंकित धवन आदि लोग उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!