मिर्जापुर।
बीजेपी की बहुप्रतीक्षित विधानसभा उम्मीदवारों की सूची रविवार को जारी हो गई है। राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के हस्ताक्षर से जारी इस सूची मे यूपी के 45 विधानसभा क्षेत्रो के प्रत्याशियों की घोषणा की गयी है, जिसमें सात महिला उम्मीदवार शामिल है। खास यह कि इस सूची में मिर्जापुर जनपद की 3 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।
मिर्जापुर जनपद के नगर, चुनार एवं मड़िहान विधानसभा क्षेत्र पर सीटिंग विधायकों को दोबारा उममीदवार बनाया गया है। नगर से पं0 रत्नाकर मिश्रा, चुनार से अनुराग सिंह और
मड़िहान से रमाशंकर पटेल को पुनः उम्मीदवार बनाया गया है। जनपद की मझवां सीट पर अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है। माना जा रहा है कि मझवां पर मंथन जारी है। आपको बता दें कि मझवां मे सीटिंग एमएलए के अलावा दावेदारों की लंबी फेहरिश्त है।
मझवांं से बयालिस वर्ष तक संघ की सेवा कर मझवां मे दिन रात चक्रमण कर रहे सोहन लाल श्रीमाली, पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य उत्तर मौर्य, जिला मीडिया प्रभारी ग्यान प्रकाश दूबे सहित कुछ अन्य चेहरे भी हैं, जो टीकट की उम्मीद मे हैं। अब दिलचस्प यह है कि हाई प्रोफाइल बन चुकी मझवां सीट पर मंथनोपरांत अमृतपान का सौभाग्य किसे मिलता है।
जारी सूची देखें, यूपी के घोषित अन्य सीटों से उम्मीदवार