स्वास्थ्य

आयुष किट एवं कोविड सुरक्षा किट का किया गया वितरण

मिर्जापुर।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत राजकीय इण्टर कालेज के मैदान में पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण कराया गया। इस दौरान ऐसे प्रशिक्षण कार्मिको जिन्हे अभी तक कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज नही लग पाया है तथा जिन्हे दोनो डोज लग चुके उन्हे बूस्टर डोज लगवाने के लिये प्रशिक्षण स्थल पर कैम्प लगाया गया था जहाॅ पर भारी संख्या में कर्मचारियों के द्वारा वैक्सीन लगवाया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण में आये सभी पीठासीनअधिकारियों को कोविड-19 से सम्बन्धित सुरक्षा किट एवं आयुष सुरक्षा किट भी प्रदान किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि सभी कार्मिको की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये यह व्यवस्था की गयी हैं। आगे भी पीठासीन कार्मिको के अलावा अन्य प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शत प्रतिशत कार्मिको को कोविड-19 सुरक्षा किट एवं आयुष किट उपलब्ध कराया जायेगा।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!