धर्म संस्कृति

कंतित शरीफ का चार दिवसीय सालाना उर्स शुरू

विंध्याचल।

चार दिवसीय कंतित शरीफ का सालाना उर्स मंगलवार से शुरू हो गया। मंगलवार रात 2 बजे मिर्जापुर के कसेरा परिवार की ओर से बाबा के मजार पर चादर पोशी की जाएगी । मां विंध्यवासिनी मंदिर से करीब 1 किलोमीटर दूर पर स्थित कंतित में कंतित शरीफ का उर्स मंगलवार से शुरू हो गया। कंतित शरीफ के मजार पर सीमित मेले का आयोजन किया गया है जिला प्रशासन की ओर से कोरोना का काल देखते हुए मेला परिसर में किसी भी प्रकार से मनोरंजन के साधनों पर रोक लगा रखा है। प्रदेश के कोने-कोने से आए हुए जायरिनो द्वारा बाबा के मजार पर चादर पोशी कर दुआ मांग रहे हैं।
मेला परिसर में नगर पालिका प्रशासन द्वारा बेहतर साफ सफाई की व्यवस्था किया गया है जिला प्रशासन की ओर से पुलिस प्रशासन के जवान की तैनाती की गई है।

झूला एवं अन्य मनोरंजन के साधन नही लगाए
विंध्याचल। चार दिवसीय कंतित शरीफ उर्स मेला का आगाज मंगलवार को हुआ, जो शुक्रवार तक जारी रहेगा। कमेटी की ओर से अपील की गई है कि उर्स मेले के दौरान सिर्फ बाबा के मजार पर चादर पोशी कर मन्नते की दुआ लेकर वापस अपने घर की ओर लौट जाए। मेले में किसी भी प्रकार से झूला एवं अन्य मनोरंजन के साधन नही लगाए गए है एवं दुकानों पर भीड़ भाड़ से बचने के लिए जिला प्रशासन एवं कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया है।

रात दो बजे होगा ग़ुस्ल 

मंगलवार रात दो बजे ग़ुस्ल किया जाएगा जिसके बाद चार बजे तक चादर पोशी और फातिया किया जाएगा फिर दूर दराज से आने वाले जायरीन बाबा का चादर पोशी कर इबादत में सरीख होंगे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!