News

आज 8 फरवरी 2022 की मिर्जापुर की प्रमुख खबरें, विंध्य न्यूज पर पढ़ें विस्तार से

चोरी की बूलट के साथ दो युवक गिरफ्तार
कछवां (मीरजापुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कछवां बाजार स्थित एक मोटरसाइकिल मैकेनिक के दुकान पर दो युवको में कछवां का रहने वाला जावेद और बजहां नई बस्ती का रहने वाला विजय कुमार उर्फ मत्तन बिहार का नम्बर लिखा बुलट मोटरसाइकिल लेकर किसी ग्राहक को बेचने के लिए इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान वहां पुलिस पहुंच गयी और पुलिस को देख दोनो युवक कतराने लगे।
इसपर पुलिस ने संदिग्ध देख दोनो को हिरासत में लेकर बुलट के साथ थाने ले आयी जहां दोनो ने बुलट चोरी होने की बात कबूल किया।साथ ही चोरी का बुलट खरीदने और बेचने का गिरोह ही है वही मामले को लेकर पुलिस का सर्च अभियान जारी है इसी कड़ी में की लोगो से पुलिस ने पूछताछ किया थाना प्रभारी ने कहा कि चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने और बेचने और सहयोगी समेत पूरे गिरोह पर नजर रक्खी जा रही है।बहुत जल्द ही और भी खुलासा होगा। वही बुलट के साथ गिरफ्तार दोनो युवको को जेल भेजा गया। इन अपराधियों के एक दो नामचीन हैं जो उठना बैठना करते हैं और अपराधियों के घर तक जाकर उन्हे बचाने की बात भी कर रहे हैं।

समाजवादी युवजन सभा द्वारा निकाला गया साइकिल संकल्प यात्रा
कछवा आदर्श नगर पंचायत में स्थित साकेत हॉस्पिटल कैंपस से आशुतोष सिंह व जिलाध्यक्ष विशाल यादव के नेतृत्व में समाजवादी युवजन सभा साइकिल संकल्प यात्रा निकाला गया साइकिल यात्रा कछवा नगर होते हुए वजहा वजरडीहा होते हुए साकेत हॉस्पिटल में समापन किया गया मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा विशाल यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को 2022 के चुनाव में जी जान से जुट जाने के लिए कहां गया उक्त अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष पीयूष सिंह महासचिव आशुतोष सिंह उपाध्यक्ष राजू यादव विधानसभा प्रभारी प्रमोद यादव जिला प्रवक्ता कुलदीप शुक्ला व समस्त सैकड़ों समाजवादी युवजन क्रांतिकारी सिपाही मौजूद रहे।

फांसी के फंदे पर लटकतता हुआ मिला विवाहिता का शव, हत्या का आरोप

चुनार कोतवाली अंतर्गत सराय टेकउर में सोमवार की रात लगभग 3 बजे विवाहिता सीमा पत्नी संदीप साहनी उम्र 23 वर्ष जो अपनी 11माह की छोटी बेटी के साथ बंद कमरे में सोई थी रात में बेटी के रोने की आवाज पर परिजन खिड़की से झांक कर देखा तो सीमा फांसी के फंदे पर झूल रही थी जिसकी सूचना परिजनों ने चुनार पुलिस को दिया सूचना पाकर कोतवाल चुनार गोपाल जी गुप्ता मय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर कमरे की खिड़की तोड़ कर शव को बाहर निकलवाते हुए कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा ! वही चुनार पुलिस ने विवाहिता के मैके वालो को सूचना दी सूचना पर मैके वालो ने कोतवाली पहुंच कर 50000 रुपए की मांग करने का आरोप लगा कर नही देने पर हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया.चुनार पुलिस जांच में जुटी।

मृत विवाहिता के पिता राधेश्याम सहनी ने बताया कि वर्ष 2019 के मई महीने में सीमा संदीप अपने मर्जी से सादी किए थे और बताया की संदीप और उनके माता पिता मेरे लड़की को बराबर प्रताड़ित करते थे । चुनार कोतवाल गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि मृतिका के पिता राधेश्याम द्वारा हत्या का आरोप लगा कर तहरीर दिया गया है पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही किया जाएगा।

टूटकर छाजन पर अटका खतरनांक हाई मास्ट पोल दे रहा दुर्घटना को दावत

नरायनपुर (मिर्जापुर)। पटेल त्रिमोहानी नरायनपुर मे ट्रक मे फसकर गिरा हाई मास्ट पोल दो दिन बाद भी पटेल प्रतिमा के छाजन मे फसकर खतरनांक ढंग से पड़ा हुआ है ।ऐसा लगता है जिम्मेदार अधिकारी पोल को नीचे गिरने का इंतजार कर रहे है ।पोल नीचे गिरेने पर बड़ी घटना घट सकती है ।
ज्ञात हो रविवार की भोर मे ट्रक पर अधिक उचाई पर लदे बास मे विद्युत फसने के बाद हाई मास्ट का पोल भी टूटकर गिर गया था ।लेकिन पोल गिरने के बाद पटेल त्रिमोहानी के छाजन मे फस गया था ।बाजार मे बन्दरो की भरमार है । उनके उछल कूद के दौरान छाजन मे फसा पोल कभी भी जमीन पर गिरकर बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है । मंगलवार को सरदार पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे चुनार विधायक अनुराग सिह ने खतरनांक ढंग से पड़े पोल को लेकर अधिकारियो को अविलम्ब हटाने के लिए निर्देशित किया।
वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा लगाये गये हाई मास्ट पोल का कोई पुरसाहाल नही है। बाजार मे लगाये गये तीन हाई मास्ट पोल को विद्युत विभाग अक्सर विद्युत कनेक्शन काट दिया करता था ।इस वजह से हाईमास्ट औचित्य हीन हो गया था।

नरायनपुर मे हुआ अनुराग का जोरदार स्वागत

नरायनपुर (मिर्जापुर)। भाजपा विधायक अनुराग सिह को चुनार क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी बनाये जाने पर भाजपा जनो मे हर्ष ब्याप्त हो गया ।मंगलवार को नरायनपुर मे आगमन पर कार्यकर्ताओं विधायक अनुराग सिह का जारदार स्वागत किया ।विधायक ने पटेल परिसर मे स्थापित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया । इस दौरान आलोक सिह, प्रभाल सिह, सुमित जायसवाल, मिथिलेश पाठक, विजय सिह, संतोष चौरसिया, राजा साहब, शिव जायसवाल, सरोज साहनी आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

ढाई से तीन किलोग्राम प्रति कुंटल धान की कटौती का आरोप

जमालपुर (मिर्जापुर)। क्षेत्र साधन सहकारी समिति ओड़ी पर धान क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा किसानों का धान क्रय करने पर ढाई से तीन किलोग्राम प्रति कुंटल धान की कटौती की जा रही है। नाराज किसानों ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत कर रोक लगाने की मांग की है। किसानों ने जिलाधिकारी से केन्द्र प्रभारी और स्थानीय अधिकारियों को हटाने कि मांग की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक साधन सहकारी समिति ओड़ी पर किसानों द्वारा धान बेचने पर किसानों का धान खरीदने पर दो से तीन किलो प्रतिकुंटल कटौती कर धान प्रभारी मालामाल हो रहे है । किसानों द्वारा स्थानीय स्तर पर नियुक्त अधिकारियों कर्मचारियों से शिकायत किया फिर भी कटौती होने पर कोई रोक नही लगाई गयी।
नाराज किसानों ने धान क्रय केन्द्र पर किसानों द्वारा धान बेचने पर होने वाली कटौती कि शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर किया जाँच आने पर धान क्रय केन्द्र प्रभारी और स्थानीय स्तर के अधिकारियों कर्मचारियों ने किसानों का धान वापस कर सुलह समझौता करने कि बात कर शिकायत वापस लेने कि बात कहने लगे । धान क्रय करने वाले किसानों कि हुई धान कटौती का मूल्य जोड़कर नगद पैसा देने कि बात कह कर मिन्नत करने लगे। धान क्रय केन्द्र प्रभारी और स्थानीय अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा किसानों पर दबाव देकर सुलह समझौता कराने कि कोशिश की जा रही है। किसानो ने जिलाधिकारी से भ्रष्ट धान केन्द्र प्रभारी और स्थानीय अधिकारी को हटाने कि मांग की है।

बार बार वीडियो कालिंग से शिक्षिका परेशान
मड़िहान (मीरजापुर)।
तहसील अंतर्गत एक आवासीय बालिका विद्यालय में समाज कल्याण विभाग के एक अफसर द्वारा बार बार वीडियो काल किया जा रहा है।शिक्षिकाओं की उपस्थिति व जांच पड़ताल के नाम पर काल किये जाने से अध्यापिकाओं में आक्रोश है।नियमानुसार आवासीय बालिका विद्यालयों में बिना इजाजत प्रवेश वर्जित है।फिर भी व्यवस्था का जायजा लेने के बहाने फोन करना कितना उचित होगा? यह तो जांच का विषय है।एक माह से सभी विद्यालय बंद चल रहे हैं, लेकिन शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य है।शासन के आदेश पर कक्षा नौ से बारह तक के विद्यार्थियों की शिक्षा प्रारम्भ कर दी गयी है। बताते हैं कि शासन सत्ता में पकड़ बनाये रहने के चलते अधिकारी तकरीबन डेढ़ दशक से एक ही जनपद में कई पदों पर बिराजमान रहा। प्रमोशन के बाद पद की कुर्सी तो बदली लेकिन जिला नही। इस संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी राममिलन यादव ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नही है।शिकायत मिलने पर जांच कर कार्यवायी के लिए लिखा जाएगा। बताया गया कि प्रशासनिक पद पर तैनात शिक्षिका से आकस्मिक रियलिटी चेक हो सकता है। लेकिन वीडियो कॉलिंग से नही।

डैम तथा माइनर का कायाकल्प नहीं, क्षुब्ध पांच गांवों के ढाई हजार किसानों ने मतदान बहिष्कार का किया ऐलान

जिगना। बरबटा डैम तथा माइनर का कायाकल्प नहीं कराए जाने को लेकर क्षुब्ध पांच गांवों के ढाई हजार किसानों ने विधानसभा चुनाव मे मतदान के बहिष्कार का ऐलान किया है। बीते डेढ़ दशक से तटबंध की मरम्मत तथा नहर की तली खुदाई अधर मे छोड़ दिए जाने से अन्नदाताओं का आक्रोश चरम पर है। चार दशक पहले 40 लाख की लागत राशि से निर्मित बरबटा डैम का तटबंध दरक गया है। माइनर के हेड पर हौज की पक्की दीवार टूट फूट गई है। नतीजन माइनर का पानी बलुआ नाले मे बह रहा है। जबकि तीन किलोमीटर लंबी माइनर समतल सपाट हो गई है। किसानों का गुस्सा इस बात को लेकर भी है कि सिंचाई के लिए पानी के अभाव मे साल दर साल फसलें सूख रही हैं फिर भी उन्हें पनिकर वसूली की नोटिस पकड़ा दी जाती है। उल्लेखनीय है कि माइनर के सिंचित क्षेत्रफल मे छानबे क्षेत्र के दक्षिणी छोर पर स्थित मछहां पटेहरा चितौली के अलावा पड़ोसी प्रयागराज जिले के भंजनपुर प्रयागपुर रमगढ़वा आदि गांवों मे फसलों की सेहत के लिए नहर ही नासूर बनी हुई है। राजेश्वर लक्ष्मीशंकर जग्गू लालता ब्रह्मानंद लक्ष्मण लालता कड़ेदीन प्रेमशंकर आदि किसानों ने बताया कि कार्यदाई संस्था सिरसी बांध प्रखंड के अधिकारी अरसे से उनकी गुहार अनसुनी कर रहे हैं। यहां तक कि निर्वाचित प्रतिनिधियों ने भी ठेंगा ही दिखाया। अब उन्हें सबक सिखाने के लिए आमराय से मतदान के बहिष्कार का निर्णय लिया गया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!