चलते फिरते अस्पताल का केन्द्रीय राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ
0 आज से 18 सितंबर तक होगा विभिन्न रोगो का उपचार
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने अपने संसदीय क्षेत्र मीरजापुर के रेलवे स्टेशन पर विश्व का पहला चलता फिरता अस्पताल उपचार का शुभारम्भ किया केन्द्रीय राज्य मंत्री, श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने कहा कि हम सब के लिए आज खास मौका है काफी दिनों से मीरजापुर में लाईफ लाइन एक्सप्रेस की चर्चा थी आज हम लोगों के बीच में है मीरजापुर जिला इलाहाबाद वाराणसी के बीच में रहने के कारण आज विकास से पिछड गया मुझे इस जिले का आप लोग के द्वारा प्रतिनिधित्व मिला तो जिले को विकास के पथ पर आगे बढाने के लिए निरंतर प्रयासरत हूं मुझे आप सभी लोगों का साथ चाहिए लाईफ लाइन एक्सप्रेस विश्व की पहली चलती फिरती अस्पताल है जिले की आम जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए इस लाईफ लाईन एक्सप्रेस में विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधायें डॉक्टर उपलब्ध हैं देश के अन्दर प्राकृतिक आपदाओं के समय आम आदमी को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ इस लाईफ लाईन एक्सप्रेस द्वारा मिला है मण्डलीय जिला अस्पताल में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बाद आज 29 अगस्त से 18 सितम्बर तक विभिन्न तारीखों के अनुसार निःशुल्क आंख का परिक्षण मोतिया बिन्द का आपरेशन, पोलियों, कान के रोगियों, कटे फटे ओंठ, स्त्री रोग जांच (ब्रेस्ट एवं सरवाईकल कैसर) दंत रोग, मिर्गी रोगियों का परिक्षण, परिवार नियोजन के साथ उपचार इलाज किया जायेगा मरीज अपने साथ पहचान पत्र या आधार कार्ड अवश्य लायें टाईम टेबूल के अनुसार अपने लोगों का इलाज करायें।
यहां आये हुये सभी सम्मनित लोगों से आग्रह है कि मीरजापुर जिले में पहली बार आयी जीवन रेखा एक्सप्रेस से स्वास्थ्य सुविधायें आम जनता को मिले इसके लिए जरूरत मंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को जानकारी अवश्य दें।
विन्ध्य मण्डल के मण्डलायुक्त श्री मुरली मनोहर लाल ने कहा कि मा0 केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, श्रीमती अनुप्रिया पटेल द्वारा मीरजापुर जिले में पहली बार लाईफ लाईन एक्सप्रेस लाकर जरूरत मंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए वरदान का काम किया है।
लाईफ लाईन एक्सप्रेस के शुभारम्भ कार्यक्रम में शामिल मण्डल रेल प्रबन्धक एस0के0 पंकज ने कहा कि इलाहाबाद मण्डल में आयी है भारतीय रेल की तरफ से आम व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधायें बेहतर मिले इसके लिए हम पूर्ण सहयोग करेंगे मा0 केन्द्रीय राज्य मंत्री, श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी द्वारा मीरजापुर में पहली बार जीवन रेखा एक्सप्रेस का आना एक सराहनीय कदम हैं।
लाईफ लाईन एक्सप्रेस के चीफ एस0एन0 मेहता ने कहा कि मा0 केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री जी का यह अथक प्रयास है कि आज मीरजापुर जिले में लाईफ लाईन एक्सप्रेस आज जरूरत मन्द एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का ईलाज उपचार निःशुल्क करने आयी है हम सभी लोगों को इस स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठाना चाहिए ।
मडिहान के विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, मझवां की विधायक सुचिष्मिता मौर्य, छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल ने मा0 केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी द्वारा पहली बार लाईफ लाईन एक्सप्रेस ले आना एक सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि इस जीवन रेखा एक्सप्रेस से निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधायें उपचार इलाज आम जनता को मिलेगा।
मा0 केन्द्रीय राज्य मंत्री, श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने मण्डलीय जिला अस्पताल जाकर चल रहे पंजीकरण और जांच का निरिक्षण कर मुख्य चिकित्साधिकारी को मरीजों को पंजीकरण और जांच परीक्षण में परेशानियों का सामना न करना पडे इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जीवन रेखा एक्सप्रेस का शुभारम्भ मे मुख्य रूप से जिलाधिकारी विमल कुमार दूबे, हंस फाउण्डेशन के सी0ई0ओ0, एस0एन0 मेहता, रजनीश, अनिल, प्रेमसागर, अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, रमाशंकर सिंह पटेल, डा0 शिवप्रसाद विश्वकर्मा, रेखा वर्मा प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिशंकर सिंह, बृजभूषण सिंह, रामकुमार विश्वकर्मा, मेघनाथ पटेल, भाजपा नगर उपाध्यक्ष संजय यादव, डा0 एस0पी0 पटेल, भाजपा नेत्री निर्मला राय, झन्ना लाल मौर्य, डा0 अनिल सिंह पटेल, राजकुमार पटेल, राधेश्याम पटेल, सुनील विश्वकर्मा, दुर्गेश पटेल, हर्षित पटेल, सुजीत पटेल, संजय उपाध्याय, गोपाल दास शर्मा, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, अवधेश पटेल, राजेन्द्र प्रसाद मौर्य, तुलसी दास पाल, पप्पू पटेल, सुरेश, विष्णु सोनकर, गौरव उमर, रमेश पटेल, आदि सैकडों की संख्या में लोग उपस्थित थे।