भदोही

भदोही के तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए पहले दिन 38 उम्मीदवारों ने खरीदा नामांकन पत्र

10 फरवरी से 17 फरवरी तक होगा विधानसभा निर्वाचन नामांकनः जिला निर्वाचन अधिकारी

० उम्मीदवार के साथ एक प्रस्तावक व एक समर्थक ही जा पाएंगे नामांकन कक्ष तक

० नामांकन में लाइसेंसी असलहें व सुरक्षा गार्ड पर प्रतिबंध

भदोही।  उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने अवगत कराया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में जनपद में अवस्थित क्रमशः 392-भदोही, 393-ज्ञानपुर, 394-औराई (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु दिनांक 10.02.2022 से दिनांक 17.02.2022 तक द्वितीय शनिवार 12.02.2022 व रविवार 13.02.2022 (निगोशिएबुल इंस्टु्रमेंन्ट एक्ट, 1881 के अवकाश तिथि को छोड़कर) पूर्वान्ह् 11ः00बजे से 03ः00बजे के मध्य कार्यालय कार्य दिवस में किया जायेगा। विधानसभा क्षेत्र भदोही का नामांकन अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)न्यायालय कक्ष कलेक्टेªट भदोही, विधानसभा क्षेत्र ज्ञानपुर-उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर न्यायालय कक्ष कलेक्टेªट भदोही, विधानसभा क्षेत्र औराई-चकबंदी अधिकारी न्यायालय कक्ष कलेक्टेªट भदोही में किया जायेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कलेक्टेªट मुख्य द्वार तक निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवार का 03 वाहन ही अनुमन्य होगा एवं मुख्य द्वार से उपरोक्त वर्णित नामांकन कक्ष तक उम्मीदवार एवं उनके एक प्रस्तावक व एक समर्थक को चेकिंग/फ्रिस्कींग के उपरान्त नामांकन कक्ष तक आ पायेंगे। नामांकन करने वाले उम्मीदवार के समर्थकों के वाहन जिला सत्र न्यायालय बैरियर के आगे नही जाएगे, उनके वाहन वायी तरफ के मैदान में पार्क किए जाएगें, इसी प्रकार मोढ़ की तरफ से नामांकन हेतु आने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों के वाहन पुलिस आफिस सामने बने बैरियर से आगे नही जाएगे। उनके वाहन पुलिस आफिस के सामने मैदान में पार्क किए जाएगे। नामांकन हेतु आने वाले प्रत्याशी या उनके समर्थकों के द्वारा कोविड-19 के नियमों का पूर्णतः पालन किया जाएगा, सभी फेश मास्क पहनेगे एवं शोसल डिस्टेसिंग का पालन करेगे। नामांकन में आते समय प्रत्याशी/समर्थकों के पास लाईसेंसी असलहे लाना प्रतिबंधित रहेगा, नामांकन के समय सुरक्षा/गनर प्राप्त प्रत्याशियों/महानुभावों के गनर कलेक्टेªट मुख्य गेट के प्रवेश नही करेंगे।

नामांकन के प्रथम दिन तीनों विधानसभा में कुल 38 उम्मीदवारों ने लिया नामांकन प्रपत्र

भदोही।  जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्टेªट आर्यका अखौरी के निर्देशन में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में आज नामांकन के प्रथम दिवस पर तीन विधानसभाओं में कुल 38 उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन पेपर लिया गया। 392-भदोही विधानसभा के अन्तर्गत 17 नामांकन प्रपत्र, 393-ज्ञानपुर विधानसभा के अन्तर्गत 10 नामांकन प्रपत्र, 394-औराई (अ0जा0) विधानसभा के अन्तर्गत 11 नामांकन प्रपत्र लिया गया। सभी नामांकन कक्षो में उपस्थित रिटर्निग आफिसरों के द्वारा नामांकन प्रपत्र की विधिवत कार्यवाही सुनिश्चित की गयी। प्रथम दिन किसी उम्मीदवार ने नामांकन नही किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने नामांकन कक्ष व सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण

भदोही।  विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में अधिसूचना जारी होने के बाद आज से नामांकन प्रक्रिया की कार्यवाही जनपद में प्रारम्भ हो गयी है। जनपद के तीन विधानसभाओं के लिए नामांकन कक्ष कलेक्टेªट परिसर में जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी के कुशल मार्ग दर्शन में तैयार किया गया है। नामांकन को पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढ़ग से पूर्ण कराने के दृष्टिगत कलेक्टेªट परिसर व नामांकन कक्ष के बाहर विधिवत बैरिकेटिंग करते हुए पुलिस फोर्स व मजिस्टेªट की तैनाती की गयी है। नामांकन व्यवस्था का अवलोकन जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार, अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती द्वारा किया गया। नामांकन अवलोकन के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा रिटर्निग आफिसर के पास रखे गये नामांकन रजिस्टर एवं अन्य प्रपत्रों फाइलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने जिला निर्वाचन अधिकारी को नामांकन प्रक्रिया के चरणों एवं सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों से अवगत कराया। इस अवसर पर नामांकन कक्ष भदोही विधानसभा में रिटर्निग आफिसर/उप जिलाधिकारी अश्वनी पाण्डेय, नामांकन कक्ष ज्ञानपुर विधानसभा में रिटर्निग आफिसर/उप जिलाधिकारी योगेन्द्र कुमार, नामांकन कक्ष औराई विधानसभा में रिटर्निग आफिसर/उप जिलाधिकारी चन्द्रशेखर उपस्थित रहें।

व्यय लेखा परीक्षक ने वीडियों कॉन्फ्रेसिंग द्वारा निर्वाचन व्यवस्था की ली जानकारी

भदोही। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत व्यय प्रेक्षक संजय गॉधी अपर आयुक्त व्यापारकर चेन्नई ने आज वीडियों कान्फ्रेसिंग से निर्वाचन व्यय से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं की जानकारी लिया। कलेक्टेªट परिसर स्थित जिला सूचना विज्ञान केन्द्र में जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र, वरिष्ठ कोषाधिकारी धमेन्द्र पति त्रिपाठी ने व्यय प्रेक्षक को विभिन्न सूचनाओं से अवगत कराया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अबतक उड़नदस्ता टीम द्वारा 15,13,500 रूपये सीज किये गये है। नगदी के सम्बन्ध में प्रमाणित श्रोत यथा-बैंक, कागजात, स्पष्टीकरण हेतु 14 फरवरी को कार्यवाही प्रस्तावित है। इसी क्रम में अब तक 825 लीटर अवैध शराब जब्त की गयी है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सेल, सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा टीम, व्यय अनवीक्षण नियत्रंण कक्ष, कॉल सेन्टर कक्ष द्वारा व्यय सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर कार्यवाही करते हुए उनका लेखा जोखा रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने उम्मीदवारों को सूचित करते हुए बताया कि निर्वाचन के दौरान कुल खर्चो का रख-रखाव व्यय रजिस्टर एवं बिल बाउचर साक्ष्यों सहित खर्चो से सम्बन्धित जॉच प्रत्याशी स्वयं या अधिकृत प्रतिनिधियों के माध्यम से व्यय लेखा जॉच टीम को अवगत कराना अनिवार्य है।
बैठक में ए0आर0टी0ओ0 अरूण कुमार, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार, डी0आईओ0 एनआईसी अभिषेक कुमार मिश्र एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!