ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
नगरपालिका परिषद मिर्जापुर केे चेयरमैन मनोज जायसवाल सोमवार को लखनऊ पहंचे। उनहोने नगरपालिका क्षेत्र सहित जिले की जनता की जनसरोकार सहित तमाम मुद्दे को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से मुलाकात की और उन्हे संबंधित पत्रक सौपा। बताते चले कि पिछले दिनो जिले मे पहुचने पर प्रमुख सचिव महेश गुप्ता से चेयरमैन मनोज जायसवाल ने मुलाकात कर तमाम समस्या को बताते हुए मिर्जापुर मे विन्ध्याचल मे वर्ष मे दो बार लगने वाले शारदीय एवं वासंतिक नवरात्रि मेले के लिए विशेष पैकेज देने की अपील की थी ताकि देश के विभिन्न प्रदेशो से आने वाले लोगो को अव्वल और उम्दा सुविधा विन्ध्याचल मेले के दौरान मुहैया क्राई जा सके। चेयरमैन के इस प्रस्ताव पर मुहर लगाने की अगली कड़ी के लिए प्रमुख सचिव ने उन्हे लखनऊ बुलाया था और मनोज ने सोमवार को लखनऊ पहुचकर इस संबंध मे पतरावली देने की बात कही थी। माना जा रहा है कि नगर और जिले के विकास की कडी से जोडने और विन्ध्याचल मेले मे अव्वल सुविधा मुहैया कराने के पैकेज को अमली जामा पहनाने के लिए चेयरमैन सूबे के डिप्टी सीएम सहित प्रमुख सचिव से मिलने पहुचे है।