घटना दुर्घटना

बोलेरो व कार मे जबरदस्त टक्कर, कार सवार बीएसएफ जवान व महिला समेत पांच घायल

मिर्जापुर।
हलिया थाना क्षेत्र के मिर्जापुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग 135 मध्य प्रदेश की बार्डर स्थित भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में शुक्रवार को कार व बोलेरो की टक्कर में कार सवार तेलंगाना राज्य निवासी पांच लोग घायल हो गए। भयावह टक्कर से कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सुचना पर पहुंची पुलिस घायलों का उपचार हेतु न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंडगंज भेजवाया जहां इलाज के दौरान सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है।
शुक्रवार को तेलंगाना राज्य के नालगोंडा जिले चैन्नैपालम गांव निवासी बीएसएफ जवान जी. नागेंद्र अपने भांजे की खोज में बहन नलिनी व परिवार समेत बोलेनो कार से वाराणसी गये हुए थे। भांजे के ना मिलने पर सभी लोग वापस अपने घर तेलंगाना के लिए जा रहे थे, जैसे ही मिर्जापुर रीवां राष्ट्रीय राजमार्ग के भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे कि वाराणसी से अपनी बोलेरो से हनुमना जा रहे ओंकार नाथ गुप्ता पेट्रोल पम्प के पास बोलेरो गाड़ी अचानक बैक करने लगे कि पीछे से आ रही कार टकरा गई।
जिसमें कार सवार व चालक शरद यादव 23 वर्ष, नलिनी यादव 35 वर्ष, भाई बीएसएफ जवान जी. नागेंद्र 40 वर्ष, गणेश कुमार 20 वर्ष, संतोष कुमार 25 वर्ष घायल हो गए। वहीं टक्कर से कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानियों की सूचना पर चौकी प्रभारी ड्रमंडगंज राम बहादुर राय दल-बल समेत पहूंचकर सभी घायलों को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ड्रमण्डगंज पहुंचाया, जहां सभी घायलों का उपचार किया गया।
पुलिस दोनों वाहन बोलेरो व कार कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल मे जुट गई। चौकी प्रभारी ड्रमण्डगंज राम बहादुर राय ने बताया कि वाराणसी से तेलंगाना जा रहे कार सवार व बोलेरो की टक्कर में कार सवार महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार करवाया गया है सभी की हालत सामान्य है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!