0 व्यय प्रेक्षक ने उड़नदस्ता, वीडियो निगरानी टीम व सहायक व्यय प्रेक्षको के साथ जूम मीटिंग कर निर्वाचन कार्यो के बारे में ली जानकारी
मीरजापुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जनपद में निर्वाचन आयोग द्वारा 2 व्यय पे्रक्षक नियुक्त गये हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 11 फरवरी 2022 को व्यय प्रेक्षक दिलीप कुमार विश्वास एवं प्रशान्त कुमार के द्वारा जूम एप के माध्यम से उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य कोषाधिकारी राज कुमार गुप्ता सहित सभी उड़नदस्ता टीम, वीडिया निगरानी टीम एवं सहायक व्यय प्रेक्षको के साथ बैठक कर निर्वाचन से सम्बन्धित किये जा रहे कार्यो की जानकारी लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
प्रेक्षक द्वारा सभी टीमो के प्रभारियो से परिचय प्राप्त करते हुये उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी ली। इन तिथियो में प्रत्याशियों के आय-व्यय रजिस्टर का निरीक्षण होगा। मुख्य कोषाधिकारी राजकुमार गुप्ता ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर का कम से कम तीन बार निरीक्षण करने की व्यवस्था की गयी है।
निर्वाचन व्यय रजिस्टर व्यय प्रेक्षक की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार मीरजापुर में किया जाना हैं। उन्होने बताया कि प्रथम निरीक्षण दिनांक 22 फरवरी 2022, द्वितीय निरीक्षण 28 फरवरी 2022 तथा तृतीय निरीक्षण दिनांक 06 मार्च 2022 को निर्धारित किया गया हैं। उन्होेने सभी उम्मीदवारो को अवगत कराते हुये कहा है कि निर्वाचन के दौरान किये गये कुल खर्चो का रखरखाव, व्यय रजिस्टर एवं बिल/बाउचर साक्ष्यो सहित मूल रूप से उपरोक्त दिनांक को समय से पूर्वान्ह 11 बजे सांय 05 बजे तक जिला पंचायत मीरजापुर के सभागार में उपस्थित होकर खर्चो से सम्बन्धित जाॅच प्रत्याशी, स्वयं या अधिकृत प्रतिनिधि (प्राधिकार पत्र के साथ) के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नाामित व्यय लेखा टीम से कराना सुनिश्चित करेंगे।