क्राइम कंट्रोल

कछवां पुलिस व स्वाट/एसओजी संयुक्त टीम ने 19 मोबाइल, 2 लैपटाप, इनवर्टर व ₹16 हजार नगद सहित 4 अभियुक्त गिरफ्तार

मिर्जापुर।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 13.02.2022 को थानाध्यक्ष कछवां राम स्वरूप वर्मा व स्वाट/एसओजी प्रभारी की संयुक्त टीम द्वारा 19 अदद मोबाइल, 02 अदद लेपटाप, 01 अदद इनवर्टर व 16,000-/ रूपये के 04 अभियुक्त गिरफ्तार । दिनांक 09.02.2022 को रात्रि करीब 23.30 बजे थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत एस. बी. मोबाइल में छत में सेंध काट कर दुकान मे चोरी की घटना के सम्बन्ध मे थाना कछवां पर मुकदमा पंजिकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 13.02.2022 को थानाध्यक्ष रामस्वरूप वर्मा, उ0नि0 अमरनाथ यादव चौकी प्रभारी भैंसा मय हमराय व स्वाट/एसओजी की सयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के सूचना के आधार पर प्राथमिक विद्यालय व्यासपुर के पोखरी के पास पुरानी बिल्डिग मे बैठ कुछ लोग सामान की बटवारा की बात कर रहे संदिग्ध व्यक्तियो को पुलिस बल द्वारा घेर कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्तियो से पुछने पर अपना नाम व पता बताते हुए अभियुक्तगण 1. मुनअवर अली उर्फ गोलु पुत्र स्व0 बरसाती उम्र करीब 23 वर्ष निवासी मतकर साहपुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, 2. अजय उर्फ पंजाबी पुत्र सुरारी लाल उम्र करीब 22 वर्ष निवासी चकदयानपुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, 3. राजू बिन्द पुत्र पुर्नवासी बिन्द उम्र करीब 22 वर्ष निवासी मतकर साहपुर थाना मिर्जामुरादाजनपद वाराणसी ने बताये कि दिनांक 04/05.02.2022 की रात्रि को जमुआरी गेट के पास स्थित मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना कारित किये थे जिसके सम्बन्ध मे थाना कछवां पर मु0अ0सं0 23/22 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत हुआ था तथा अभियुक्तगण1. मुनअवर अली उर्फ गोलु पुत्र स्व0 बरसाती उम्र करीब 23 वर्ष निवासी मतकर साहपुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, 2. बबलु बिन्द पुत्र स्व0 नथुन उम्र करीब 40 वर्ष निवासी मतकर साहपुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी ने बताये कि दिनांक 09.02.2022 की रात्रि 23.30 बजे कछवां कस्बा स्थित एस.बी. मोबाइल में छत में सेध काट कर दुकान में चोरी की घटना कारित किये थे जिसके सम्बन्ध मे थाना कछवां पर मु0अ0सं0 23/22 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत हुआ था । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय/जेल भेजा गया ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—
1. मुनअवर अली उर्फ गोलु पुत्र स्व0 बरसाती उम्र करीब 23 वर्ष निवासी मतकर साहपुर थाना मिर्जामुरदा जनपद वाराणसी ।
2. बबलु बिन्द पुत्र स्व0 नथुन उम्र करीब 40 वर्ष निवासी मतकर साहपुर थाना मिर्जामुरदा जनपद वाराणसी ।
3. अजय उर्फ पंजाबी पुत्र सुरारी लाल उम्र करीब 22 वर्ष निवासी चकदयानपुर थाना मिर्जामुरदा जनपद वाराणसी ।
4. राजू बिन्द पुत्र पुर्नवासी बिन्द उम्र करीब 22 वर्ष निवासी मतकर साहपुर थाना मिर्जामुरदा जनपद वाराणसी ।

कुल बरामदगी- 19 अदद मोबाइल, 02 अदद लेपटाप, 01 अदद इनवर्टर व 16,000-/ रूपये

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—

थाना कछवां टीम-
1-थानाध्यक्ष उ0नि0 रामस्वरूप वर्मा, थाना कछवां मीरजापुर
2-उ0नि0 अमरनाथ यादव चौ0प्र0 भैसा थाना कछवां मीरजापुर ।
4-हे0का0 श्यामशेर यादव थाना कछवां मीरजापुर ।
5-हे0का0 दिनेश यादव थाना कछवां मीरजापुर ।
6-कां0 सतेन्द्र ग्रग थाना कछवां मीरजापुर ।

स्वाट/एसओजी टीम
1.प्रभारी उ0नि0 विनोद कुमार यादव
2. हे0कां0 विरेन्द्र सरोज
3.कां0 नितिल कुमार सिंह
4. कां0 मनीष सिंह
5. कां0 आशुतोष कुमार सिंह

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!