विधानसभा चुनाव 2022

मतदान जागरुकता हेतु खेला गया प्रशासन व पत्रकार ‘मैत्री क्रिकेट मैच,’ जिलाधिकारी ने फीता काट, बैटिंग कर किया मैत्री क्रिकेट मैच का शुभारंभ

0 पुलिस अधीक्षक ने मैच खेलकर भदोहीवासियों को मतदान हेतु किया जागरूक

0 ‘भदोही 90 के पार’ हेतु पत्रकारों से सहयोग की अपील: ज़िला निर्वाचन अधिकारी

0 कालीन नगरी के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मीडिया की अहम भूमिका :जिला निर्वाचन अधिकारी

भदोही। स्वीप एवं खेल प्रोत्साहन के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु मुसीलाटपुर स्टेडियम में प्रशासन व पत्रकार के बीच “मैत्री क्रिकेट मैच “का शानदार आयोजन किया गया। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए, फीता काटकर एवं बैटिंग कर मैत्री क्रिकेट मैच का शुभारंभ किया।  मैच में प्रशासन एकादश द्वारा 12 ओवर में 209 रन बनाया गया जिसके क्रम में पत्रकार एकादश की टीम द्वारा बारह ओवर में बड़े स्कोर का पीछा करते हुए कुल 137 रन बनाते हुए पत्रकार एकादश हारा।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने खिलाड़ियों एवं उपस्थित लोगों को ‘मतदाता शपथ’ दिलाते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदाताओं की अहम भूमिका है।

भारत में क्रिकेट को अधिक पसंद किया जाता है मैं जनपद वासियों से अपील करती हूं कि 7 मार्च को इस पर्व में मत देकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। आपके एक एक वोट से लोकतंत्र मजबूत बनता है। आप अपना मत देकर देश के नीति निर्माण में अपनी भूमिका अदा करते हैं। उन्होंने कहा कि भदोही जनपद में 90 प्रतिशत के पार वोटिंग हो। उन्होंने आदर्श बूथ, सखी बूथ सहित सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाओं के साथ प्रशासन द्वारा स्वागत सत्कार करते हुए अधिकतम मतदान पर बल दिया।

पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार ने पत्रकारों के साथ मैच खेल उनको प्रेरित करते हुए कहा कि मीडिया का देश की दिशा और दशा तय करने में अहम भूमिका होता है। भदोही के पत्रकर बंधु स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव में अपनी मजबूत भागीदारी तय करते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मतदाताओं को जागरूक करेंगे । उन्होंने भदोही वासियों को आश्वस्त किया कि, विधानसभा चुनाव पूर्णतया शांति एवं समावेशी माहौल में पूर्ण होगा।
मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन में भदोहीवासी निर्भीक होकर मतदान करें ।जनपद में सुगम, समावेशी, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से नए प्रतिमान को दर्ज करेगा।

जिलाधिकारी ने प्रशासन टीम को विजेता टॉफी, पत्रकार टीम को रनरअप टॉफी तथा बेस्ट बैट्समैन उमा, बेस्ट बॉलर डॉ.अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक ,बेस्ट फील्डर अभय सिंह डिप्टी कलेक्टर, मैन आफ दी मैच विकाश भदौरिया को शील्ड देते हुए सभी खिलाड़ियों, स्कोरर,अम्पायर, जिला कीड़ा अधिकारी सिराजुद्दीन को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
राजेश परदेसी ने अपने लोकगीतों के जरिए लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया। स्टेडियम में लगे कोविड-19 टीकाकरण कैंप द्वारा 15 से 18 वर्ष के युवा सहित, खिलाडियो एवं जनता जनार्दन को दोनों डोज एवं बूस्टर डोज भी लगाया गया। पुलिस अधीक्षक ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धंयवाद ज्ञापित किया। .कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं दर्शक गण उपस्थित रहे ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!