ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
विश्व हिंदू परिषद प्रखंड पहाड़ी की बैठक मंगलवार को अजीत सिंह आईटीआई कॉलेज पडरी में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में विभाग अध्यक्ष विद्याभूषण दुबे जी ने आगामी कार्यक्रम पर चर्चा किए इसमें 24 मार्च नवरात्र सप्तमी के दिन एक भव्य शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। यह यात्रा अजीत अजीत सिंह आईटीआई कॉलेज से शुरू होगी और शिव लोक मंदिर पर समापन होगा। जिसमें एक हजार हिंदू कार्यकर्ताओं को सम्मिलित करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके उपलक्ष मै विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ हिंदू नव वर्ष मनाने का निर्णय लिया गया है। पूरे पहाड़ी प्रखंड में 5000 ओम अंकित ध्वज प्रत्येक घरों पर लगाने का निर्णय लिया गया है। धर्म रक्षा निधि अर्पण पर चर्चा की गई जिसमें पहाड़ी प्रखंड से 50000 रुपए धन संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसे 24 मार्च से पहले पूर्ण कर लिया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता आईटीआई कॉलेज के प्रबंधक राजकुमार सिंह जी ने और संचालन जिला प्रमुख धर्म प्रसार राघवेंद्र पांडे जी ने किया। साथ में संतोष प्रताप सिंह जिला सह मंत्री, प्रखंड संयोजक अमित कुमार ओझा, अजय कुमार उपाध्याय, विकास श्रीवास्तव, अभय कुमार तिवारी, आनंद दुबे, विकास साहनी, अमित कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
विद्युत विभाग ने शिविर लगा वसूले साढे चार लाख
हलिया विद्युत उपकेंद्र पर बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता अजय कुमार सिंह की उपस्थिति में मंगलवार को शिविर लगाकर विद्युत बिल में संशोधन तथा विधुत राजस्व के साथ नये कनेक्शन भी दिए गए।
अधिशासी अभियंता अजय कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहाकि कोई भी अवैध कनेक्शन कटियामारी कत्तई न करे। निःशुल्क कनेक्शन का लाभ उठाकर सभी कच्चे पक्के मकान मे कनेक्शन लिये जा सकते है। उन्होंने अपील किया कि समय से बिजली के बिल का भुगतान कर विच्छेदन से बचे। इस दौरान उपस्थित उपखंड अधिकारी अतुल रघुवंशी ने बताया कि चार लाख पचास हजार रुपए राजस्व की वसूली बकायेदारों से करने के बाद तीस नये कनेक्शन दिए गए। इस दौरान पैंतीस लोगों का विधुत बिल में संशोधन किया गया। इस मौके पर अवर अभियंता राजेन्द्र प्रसाद, मंगला प्रसाद, विरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।