विधानसभा चुनाव 2022

भाजपा अपना दल एस निषाद पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी राहुल प्रकाश ने किया नामांकन

मिर्जापुर।

बुधवार को छानबे विधानसभा क्षेत्र से अपना दल एस भारतीय जनता पार्टी एवं निषाद पार्टी के संयुक्त  उम्मीदवार विधायक राहुल प्रकाश कोल एवं अपने प्रस्तावक के साथ नामांकन में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आशीष सिंह पटेल, अपना दल एस जिला अध्यक्ष राम लौटन बिंद,भाजपा जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह, निषाद पार्टी जिला अध्यक्ष संतोष केवट और साथ में संयुक्त पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम स्थल से कहा कि आज ही से पूरे छानबे में अभेद्य किला बनाना शुरु कर दिया है, ताकि दूसरी बार जीत लगा सकें इसके लिए श्री कोल ने अपने स्थान श्री कृष्णा सिटी सेंटर नियर पहलवान वीर बाबा मंदिर कचहरी रोड मिर्जापुर से रोड शो करके अपना दमदारी पेश की और जनता जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त किया।

श्री कोल इस बार और कड़ी टक्कर रहेगा, एनडीए से जीत का एक तरह से माहौल कायम रहा है। वही श्री राहुल प्रकाश कोल ने अपने कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों को अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि अगर जो भी कमियां रह गई है। वह उन्हें आने वाले समय में पूरा कराया जाएगा छानबे क्षेत्र की सड़कें नहर की सफाई बेहतर वैदिक व्यवस्था आदि कराए गए विकास कार्य कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा और कार्यकर्ताओं से अपील किया कि अपने अपने बूथ पर अत्याधिक मतदान एनडीए के पक्ष में कराएं तभी जीत संभव होगी और यही कारण रहा कि नामांकन से दो दिन पहले से श्री कोल ने पूरे छानबे विधानसभा क्षेत्र के अपना दल एस के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं अन्य सदस्य को बुलाकर एनडीए गठबंधन के पक्ष में माहौल बनाने और साथ चलने का संकल्प दोहराया।

नामांकन के दौरान राष्ट्रीय सचिव रामाशंकर सिंह पटेल, विधि मंच राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक चौबे, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मेघनाथ पटेल, प्रदेश सचिव आनंद पटेल, प्रदेश सचिव अनिल सिंह, पूर्व प्रदेश महामंत्री झारखंड भाजपा गणेश मिश्रा, विधानसभा पालक बृजमोहन दुबे, विधानसभा पालक रामेश्वर चौधरी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा जगदीश सिंह पटेल, जिला महामंत्री भाजपा हरि शंकर पटेल,सांसद प्रतिनिधि इंद्रेश बहादुर सिंह , जिला उपाध्यक्ष गोपाल दास शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, जिला महामंत्री भाजपा दिनेश सिंह, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा सिद्धार्थ मिश्रा, पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश शासन मनीराम कोल,प्रदेश सचिव शिक्षक मंच लाल बहादुर पटेल,युवा मंच प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद युवा मंच जिलाध्यक्ष उदय पटेल ने संबोधित किया।

आईटी मंच जिला अध्यक्ष हेमंत कुमार बिंद, व्यापार मंच जिला अध्यक्ष अशोक पटेल, विधानसभा प्रभारी भंवरा जी, छानबे विधानसभा अध्यक्ष तुलसीदास पाल,अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष अली अंसारी, जिला उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, वरिष्ठ पदाधिकारी अनिल सिंह पगड़ी, जिला अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा राम कुमार विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती आभा पटेल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष स्वामीनाथ, पूर्व जिला मंत्री भाजपा अशिक शुक्ला, विधानसभा प्रभारी श्रीनिवास चतुर्वेदी, राजेंद्र पाठक, जय सिंह, पंकज चंदेल, ज्ञानेश्वर दुबे, राम शिरोमणि मोर्या रामबली गुप्ता, मंडल अध्यक्ष छानबे सुजीत सिंह मोदनवाल विधानसभा उपाध्यक्ष कुलदीप पटेल, संतोष विश्वकर्मा पूर्व प्रधान, नगर विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, नगर विधानसभा महासचिव श्रीमती नमिता केसरी, श्रीमती अर्चना अग्रहरि, श्रीमती गीता केसरवानी, श्रीमती रेनू भारतीय, सत्तूधन केसरी, का०नगर अध्यक्ष रतन जयसवाल, डॉक्टर श्याम कुशवाहा, जोन अध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह, प्रमोद आदि रहे।

चौथे दिन 21 उम्मीदवारो ने किया नामाकंन, 6 ने लिए नामांकन प्रपत्र 

मिर्जापुर।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार लक्षकार के मार्ग निर्देशन में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में बुधवार को नामाकंन के चौथे दिन पाॅचों विधानसभाओं में 21 उम्मीदवारो के द्वारा नामाकंन किया गया। नामाकंन करने वाले प्रत्याशियों में 395-छानबे से वीआईपी पार्टी से राधिका, वीआईपी पार्टी से ही रंगबहादुर, अपना दल (एस) एवं भाजपा के संयुक्त उम्मीदवार राहुल प्रकाश कोल, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार धनेश्वर, भारतीय किसान सेना लोकतांत्रिक पार्टी से राजकुमार ने नामाकंन किया। नगर से नेशनल डेमोके्रटिव पीपुल्स फ्रंट के उम्मीदवार संतोष कुमार तमन्ना, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुरेश कुमार सिंह, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार राजेश कुमार पाण्डेय के द्वारा नामाकंन किया गया।

397-मझवा से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार शिवशंकर चैबे, निर्दल से सोहन लाल प्रजापति, निर्दल पार्टी के उम्मीदवार कल्लू के द्वारा नामाकंन किया। चुनार से मौलिक अधिकार पार्टी से सदानन्द, कांग्रेस पार्टी से सीमा सिंह, रमाशंकर प्रसाद सिंह अपना दल कमेरावादी,  निर्दल से सुशीला सिंह के द्वारा नामाकंन किया गया। मड़िहान से भारतीय कम्युनिस पार्टी (माले) से जीरा देवी, मनरेगा मजदूर सभा समाज पार्टी से जगदीश, निर्दल उम्मीदवार अरविन्द, कांग्रेस पार्टी से गीता देवी, सी0पी0एम0 से सुरेश, अपना दल कमेरावादी पार्टी से अवधेश कुमार सिंह के द्वारा नामाकंन किया गया।

नामाकंन के चौथे दिन कुल 6 उम्मीदवारो के द्वारा पर्चा भी लिया गया जिसमें मझवा में 6, उम्मीदवार के द्वारा पर्चा लिया गया। नामाकंन के चौथे दिन से अब तक कुल 87 उम्मीदवारो के द्वारा पर्चा लिया गया तथा आज विभिन्न पार्टियों के 21 उम्मीदवारो के द्वारा किया गया नामाकंन एवं अब तक कुल 37 उम्मीदवारो के द्वारा नामाकंन किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!