मिर्जापुर। जनपद के बारह विकास खण्डों में चार विकास खण्डों में टीकाकरण की दोनों डोज पूर्ण कर लिया है। इसकी जानकारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर नीलेश श्रीवास्तव ने एक बैठक के दौरान दी।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर नीलेश श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना के प्रथम डोज का टीकाकरण जनपद में पहले ही पूर्ण हो चुका है और अब बारह विकास खण्डों में चार विकास खण्ड सीखड में प्रथम डोज 71771 व द्वितीय डोज 68912, पड़री में प्रथम डोज 102580 व द्वितीय डोज 96956, लालगंज में प्रथम डोज 102780 व द्वितीय डोज 89478 व चुनार में प्रथम डोज 177688 व द्वितीय डोज 158463 लोगों को टीकाकरण से आच्छादित किया गया है इन आंकड़ों के अनुसार द्वितीय डोज भी लगभग पूर्ण कर लिया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर राजीव सिंघल ने बताया कि टीकाकरण की दोनों डोज पूर्ण कर चुके विकास खण्डों में अब एहतियाती डोज को तेज गति से लगाने का काम किया जायेगा। इन विकास खण्डों में लगे कर्मचारियों को जितनी प्रशंसा की जाए उतना कम है क्योंकि टीम के सदस्यों ने रात दिन एक करके लक्ष्य को पूर्ण कर लिया है। इसके अलावा चुनाव को मद्देनजर इन विकास खण्डों के अलावा बाकी विकास खण्डों में भी एहतियाती डोज को युद्धस्तर से लगाने का कार्य किया जायेगा। जिससे चुनाव के पहले ही एहतियाती डोज का कार्य पूर्ण किया जाय सके।
टीकाकरण कर्मचारी मायाशंकर मिश्र ने बताया कि टीकाकरण की दोनों डोज के अलावा भी एहतियाती डोज भी लगाया जा रहा है। जिले के 16 सामुदायिक स्वास्थ्य, 45 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अलावा 263 सबसेन्टरों पर लगातार टीकाकरण का कार्य चल रहा है। हम चुनाव को देखते हुए इस माह के अन्त तक सभी विकास खण्डों में दोनों डोज का टीकाकरण को पूर्ण कर लेगे। टीकाकरण केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा मास्क व सेनेटाइजर की व्यवस्थ्या की गई है। कोरोना कम हुआ खत्म नही हुआ है। इसलिए हमको दो गज की दूरी मास्क है जरूरी किसी भी परिस्थिति में भूलना नही चाहिए।