।
खास खबर

कुशीनगर में कुएं पर निभाई जा रही थी हल्दी रस्म, अचानक टूटा स्लैब, दो महिलाओं और नौ बच्चो सहित 13 लोगो की मौत

कुशीनगर।
प्रदेश के कुशीनगर जनपद में बड़ा हादसा हो गया है। एक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान अचानक स्‍लैब के टूटने से स्लैब पर खड़े 22 लोगों के कुएं में गिरने और इनमें से दो महिलाओं और नौ बच्‍चों समेत 13 लोगों की मौत की खबर आ रही है। हादसे में घायल कुछ अन्य लोगों की भी हालत गंभीर बतायी जा रही है।

जानकारी के मुताबिक़ कुशीनगर जनपद के नौरंगिया के स्कूल टोला निवासी परमेश्वर कुशवाहा के बेटे की गुरुवार को शादी है। बताया जाता हैं कि बुधवार की रात हल्‍दी की रस्‍म निभाई जा रही थी और परिवार व पास-पड़ोस की महिलाएं गांव के कुएं पर मटकोड़ करने गई थीं। कई बच्‍चे भी उनके साथ मे थे। मटकोड़ का कार्यक्रम चल रहा ही था कि इसी दौरान यह हादसा हो गया। कार्यक्रम के दौरान कुछ लोग कुएं की जगत और उस पर रखे स्‍लैब पर चढ़ गए और ज्‍यादा भार पड़ने से अचानक से स्‍लैब टूट गया।

स्‍लैब पर खड़े बच्‍चे और महिलाएं कुएं में गिर गईं। हादसे में मरने वाले बच्‍चों की उम्र 5 से 15 साल तक की थी। इस हादसे मे दो महिलाओं की मौत हो गई है। हादसे में कुछ लोग घायल हैं, जिन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहंची कई थानों की फोर्स राहत और बचाव कार्य में जुट गयी है। कुएं से कई लोगों को निकाला जा चुका है। बच्‍चों और महिलाओं की मौत की खबर से पूरे इलाके में कोहराम मच गया है।

डीएम व एसपी भी मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी लिए। कुशीनगर हादसे पर यूपी सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गहरा दु:ख जताया है। उन्‍होंने कुशीनगर जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्‍काल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य समुचित ढंग से संचालित करने और घायलों को समुचित उपचार मुहैया कराने का निर्देश दिया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!