० विधानसभा भदोही में 24, ज्ञानपुर में 25, औराई में 13 नामांकन सहित कुल 62 नामांकन हुए
० नामांकन के पॉचवें/अन्तिम दिन में 62 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
० जनपद के तीनों विधानसभा में नामांकन के अन्तिम दिन तक कुल 127 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र क्रय किया तथा कुल 62 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
भदोही।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्टेªट आर्यका अखौरी के निर्देशन में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में आज 17 फरवरी, 2022 को नामांकन के पॉचवें/अन्तिम दिन तीनों विधानसभाओं में कुल 5 उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन पत्र लिया गया, तथा कुल 32 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
392-भदोही विधानसभा के अन्तर्गत आज दिनांक 17 फरवरी को 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। आम आदमी पार्टी से श्री कलाधर, स्वर्ण भारत पार्टी से श्री महेश कुमार, राष्ट्रीय समाज पक्ष से श्यामपाल, बहुजन मुक्ति पार्टी से लालमनी, निर्दल प्रत्याशी श्री छोटेलाल, स्वर्ण भारत पार्टी से श्री शिवनारायण, भारत वैभव पार्टी से श्री चन्द्रेश कुमार तिवारी, निर्दल प्रत्याशी श्रीमती नीशा, सर्व समाज जनहित पार्टी से रीना देवी, विकाशील इन्सान पार्टी से श्री ओमकार नाथ, आजाद समाज पार्टी से श्री वारिस अली के द्वारा नामांकन किया गया, तथा आज 03 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिया। इस प्रकार नामांकन के अन्तिम तिथि तक कुल 40 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र लिया जिसमें से 24 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
इसी क्रम में 393-ज्ञानपुर विधानसभा के अन्तर्गत आज दिनांक 17 फरवरी को 16 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। निर्दल प्रत्याशी श्रीमती रीमा पाण्डेय, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से श्री विजय कुमार, निर्दल प्रत्याशी श्रीमती रामलली, भारत माता सपूत पार्टी से सतीश बहादुर बेलदार, भारतीय जनता पार्टी/निषाद पार्टी से श्री विपुल दुबे, भारत वैभव पार्टी से प्रत्याशी श्री प्रवेश, निर्दल प्रत्याशी श्री शिवमनी, निर्दल प्रत्याशी सभाजीत बिन्द अटल जनशक्ति पार्टी से श्री अमितेश कुमार शुक्ला, निर्दल प्रत्याशी श्रीमती संगीता देवी, अन्जान आदमी पार्टी श्री स्वतंत्र कुमार, जनता दल यूनाईटेड से श्रीनारायण दुबे, निर्दल प्रत्याशी श्री रामधनी, निर्दल प्रत्याशी श्री संतोष कुमार ने नामांकन किया गया, तथा आज 01 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिया। इस प्रकार नामांकन के अन्तिम तिथि तक ज्ञानपुर विधानसभा में कुल 57 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र लिया जिसमें से ज्ञानपुर विधानसभा में 25 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
इसी क्रम में 394-औराई विधानसभा के अन्तर्गत आज दिनांक 17 फरवरी को 05 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। आम आदमी पार्टी से श्रीमती कविता राय, अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी से श्री रंगलाल, बहुजन समाज पार्टी से श्री वंशीधर, संयुक्त विकास पार्टी से श्री भारवि, स्वर्ण भारत पार्टी से श्री रोहित कुमार के द्वारा नामांकन किया गया तथा आज 01 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिया। इस प्रकार नामांकन के अन्तिम तिथि तक कुल 30 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र लिया जिसमें से औराई विधानसभा में कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
इस प्रकार जनपद भदोही के तीनों विधानसभा- भदोही में 24 नामांकन, ज्ञानपुर में 25 नामांकन, औराई में 13 नामांकन सहित पूरे जनपद में कुल 62 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसी क्रम में भदोही से 40 प्रपत्र क्रय, ज्ञानपुर से 57 प्रपत्र क्रय, औराई से 30 प्रपत्र क्रय सहित पूरे जनपद में 127 नामांकन प्रपत्र क्रय किया गया था। सभी नामांकन कक्षों में उपस्थित रिटर्निग आफिसर एवं सहायक रिटर्निग आफिसर के द्वारा नामांकन की कार्यवाही सुनिश्चित की गयी।