भदोही।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्टेªट आर्यका अखौरी ने आज ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय से गैंस सिलेंडर पर स्टीकर चिपकाने तथा सिलेंडर लदे वाहनो को प्रत्येक घरों में सिलेंडर पहुंचाने हेतु वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने सभी जनपदवासियों ने आग्रह किया है कि 07 मार्च को मतदान है जरूरी, कोई मतदान से न रहे वंचित।
मतदान के लिए लोगों में जोश भरने के लिए प्रशासन के साथ-साथ हर वर्ग आगे आ रहा है। इसी अभियान के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी ने एलपीजी सिलेंडरों पर वोटर जागरूकता स्टीकर लगाने का अभियान शुरू किया है। सभी एलपीजी सिलेंडरों पर 07 मार्च को मतदान डालने के लिए प्रेरित करने वाला स्टीकर लगाया गया ताकि हर घर वोटर जागरूकता का संदेश पहुंच सके। मतदान तक सप्लाई होने वाले सभी सिलेंडरों पर होगी टैगिंग।
इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान हमारा मौलिक अधिकार है। हम सभी को मतदान जरूर करना चाहिए। बिना किसी दवाब और लालच के पूरी ईमानदारी से मतदान करें। ताकि प्रदेश विकास के मार्ग पर अग्रसर हो सके। वोटरों को जिला प्रशासन लगातार जागरूक कर रहा है और अब यह मुहिम घर घर पहुंचाने के लिए एलपीजी गैस सिलेंडरों पर मतदान के लिए जागरूक करने के लिए टैगिग की जाएगी।
इस कड़ी में जिले की सभी गैस एजेंसियों को शामिल किया जा रहा है ताकि वोटर जागरूकता अभियान गांव गांव, गली गली, जन जन तक पहुंच सके। उन्होंने बताया कि 07 मार्च तक यह अभियान निरंतर चलेगा। मतदान तक जितने भी गैस सिलेंडर सप्लाई किए जाएंगे, उनमें टैगिग की जाएगी। ताकि कोई भी परिवार वोटर जागरुकता अभियान खास तौर पर महिलाएं इससे वंचित न रह जाए। इस अवसर पर ए0आर0टी0ओ0 अरूण कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा सिंह, डी0सी0 स्वच्छता सरोज पाण्डेय एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।