0 कलाम इनोवेशन लैब अहरौरा के नवप्रवर्तक आर्यन प्रसाद की नयी तकनीक
मिर्जापुर।
राष्ट्रीय नवप्रवर्तन संस्थान गांधीनगर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय नवप्रवर्तन की 13 वी द्विवार्षिक प्रतियोगिता के लिए 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2023 की बीच ग्रास रुट लेवल के इनोवेशन की प्रविष्टि माँगी गयी, जिसमे जिन इन्नोवटर के नवप्रवर्तन जमीनी स्तर के हो उनके नवप्रवर्तन को संस्थान द्वारा पेटेंट, स्टार्टअप में मदद करने के साथ पुरस्कृत किया जाता है। जिला विज्ञान क्लब मिर्ज़ापुर द्वारा संचालित कलाम इनोवेशन लैब अहरौरा के नवप्रवर्तक आर्यन प्रसाद का खर पतवार उखाड़ने के साथ गोभी की कटाई का उपकरण नव प्रवर्तन संस्थान द्वारा इस प्रतियोगिता के लिए स्वीकृत किया गया है। संस्थान द्वारा आर्यन प्रसाद से उपकरण बनाने में खर्च, कौन सी सामग्री उपयोग की गई, अभी तक कितने उपकरण बनाए गए और कितनी बेची गयी आदि जानकारी भी मांगी गई है। इस प्रतियोगिता में नवप्रवर्तक के नवप्रवर्तन को स्वीकृत होने पर जिला नवप्रवर्तन समिति के मेंटर डॉक्टर जय पी रॉय, डॉक्टर सुनील कुमार गोयल,डॉक्टर एस एन सिंह, कलाम इनोवेशन लैब के व्यवस्थापक एवम नवप्रवर्तक के गाइड सत्यनारायण प्रसाद एवम जिला समन्यवक सुशील कुमार पांडेय ने इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।