एजुकेशन

एपेक्स में डिप्लोमा फार्मेसी का तृतीय दीक्षांत संग रुख़सत-स्पर्शण समारोह सम्पन्न

मिर्जापुर|
एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी चुनार 2019 तृतीय बैच के दीक्षांत समारोह संग चतुर्थ बैच की विदाई एवं नवागंतुक पंचम बैच का स्वागत समारोह रुख़सत स्पर्शण 2022 का आयोजन किया गया। एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह एवं फार्मेसी इंस्टीट्यूट के प्रधानाचार्य प्रो. सुनील मिस्त्री की गरिमामयी उपस्थिति मे मुख्य अतिथि डॉ संदीप कुमार सिंह, एमएस चुनार सीएचसी, डॉ कुलदीप पाण्डेय मेडिकल ऑफिसर रेलवे हॉस्पिटल, डॉ आरके शर्मा मेडिकल ऑफिसर जेपी हॉस्पिटल डॉ आरके शर्मा, सीओ चुनार हरे राम यादव, कार्डियोलोजिस्ट डॉ उत्पल कुमार एवं बीएएमएस के प्रधानाचार्य प्रो. एके सोनकर द्वारा फेकल्टी, छात्र छात्राओं की उपस्थिति मे दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथियों द्वारा समस्त छत्रों को आशीर्वाद देते हुए प्रावधिक शिक्षा परिषद उत्तरप्रदेश द्वारा फार्मेसी डिप्लोमा अर्जन करने वाले 2019 बैच के छात्रों को उपाधि प्रदान की गई।
एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने नवआगंतुक छात्रों से पूर्व की भांति कॉलेज के छात्रों द्वारा निरंतर 3 वर्षों से स्थापित किए गए शत-प्रतिशत परिणाम एवं उच्चकोटि के अनुशासन हेतु प्रेरित किया एवं मिर्ज़ापुर, रोबर्ट्सगंज, जौनपुर एवं बिहार की सरकारी सीएचसी, पीएचसी, विभिन्न अर्द्ध-सरकारी, राष्ट्रीय एवं एमएनसी कम्पनियों में कार्यरत पासआउट बैच को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. दीक्षांत समारोह का संयोजन सहायक प्रवक्ता राम मनोहर एवं रुख़सत-स्पर्शण विदाई समामारोह जूनियर एवं स्वागत समारोह सीनियर छात्रों द्वारा फेकल्टी आशीष, अनुराधा, संजय, विनय, अवनीश श्रीवास्तव एवं अर्पिता के सहयोग से सांस्कृतिक गायन एवं नृत्य प्रस्तुतियों के बीच हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!