मिर्जापुर।
विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा आजादी के 75 वी वर्ष गांठ केअवसर पर अमृत महोत्सव के परिप्रेक्ष्य में विज्ञान उत्सव मनाए जाने के दृष्टिगत 25 फरवरी को विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश की तरफ से अपने जनपद में विज्ञान लोकप्रिय करण एवम संचार तथा इनोवेशन की उपलब्धियों को पावर पॉइंट के माध्यम से बताने के लिए जिला विज्ञान क्लब मिर्ज़ापुर के समन्यवक सुशील कुमार पांडेय प्रवक्ता भौतिक विज्ञान गुरु नानक इंटर कॉलेज को चुना गया है।इसमें तीन जनपद के समन्यवको को भी चुना गया है।जिला समन्यवक सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि इसके लिए सचिव विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश का पत्र आया था ,इसके लिए जनपद में विज्ञान लोकप्रिय करण एवम संचार तथा इनोवेशन में अभी तक कि उपलब्धियों की 10 स्लाइड बनाकर परिषद को भेजी गई।जिसका परिक्षड परिषद द्वारा कर लिया गया है।अब 25 को ऑन लाइन प्रेजेंट किया जाएगा,जिसमे पूरे देश के राज्यो के विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी परिषद के अधिकारी,वैज्ञानिक,समन्यवक जुड़ेंगे।