मिर्जापुर

मिर्जापुर मे रंगोली के माध्यम से लोगो को किया जा रहा है मतदान के प्रति जागरूक

0 बी0एल0जे0 ग्राउंड में मतदाता जागरूकता पर आधारित रंगोली को देखने के लिये उमड़ा जन समूह
0 विभिन्न स्कूलो 95 छात्र-छात्राओ कें द्वारा बनायी गयी फूलो आकषर्क रंगोली
मीरजापुर।
  विधानसभा सामान्य निवार्चन 2022 हेतु मतदाता जागरूकता अभियान के मुख्य विकास अधिकराी/प्रभारी अधिकारी स्वीप श्रीलक्ष्मी वीएस की देखरेख में तहत बाबूलाल जायसवाल (बीएलजे) इंटर कॉलेज के प्रांगण पर 50 ×50 वर्ग फीट में फूलों की रंगोली बनाई गईं। इसमें आर्य कन्या इंटर कॉलेज, सुंदर मूँदर इंटर कॉलेज, काशीराम इंटर कॉलेज की बालिकाओं ने तथा माता प्रसाद माता भीख इंटर कॉलेज, शिव इंटर कॉलेज, राजस्थान कॉलेज के स्काउट गाइड के कुल 95 छात्र-छात्रों एवं 08 कला शिक्षको ने प्रतिभाग किया और बढ़-चढ़कर सहयोग किया। रंगोली कायर्क्रम की रूपरेखा बीएलजे इंटर कॉलेज के प्रवक्ता अनिल राव, जनता जनादर्न इंटर कॉलेज भुरकुंडा जे. पी. कुरील एवं संतोष कुमार सिंह ने तैयार की।
जिला उद्यान अधिकारी मेवा राम और उनके विभागीय अधिकारियों और कमर्चारियों ने अपना असीम योगदान दिया सकायर्क्रम के नोडल  धमर्जीत सिंह, शिव इंटर कॉलेज के प्रधानाचायर् डॉ प्रमोद शंकर सिंह काशीराम बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचायर् श्रीमती अनीता यादव ने तथा सुंदर मंदिर के प्रधानाचायर् डॉ सुनीता पांडे राजकीय इंटर कॉलेज विंध्याचल के प्रधानाचायर् महेंद्र नाथ राजकीय इंटर कॉलेज मिजार्पुर के प्रधानाचायर् राजकुमार दीक्षित राजकीय इंटर कॉलेज भरवाना के प्रधानाचायर् ओम प्रकाश जी जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचायर् डॉ संतोष कुमार सिंह एवं और कन्या बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचायर् श्रीमती रीता वमार् के सहयोग से रंगोली बनाईस समस्त कायर्क्रम मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्रीमती लक्ष्मी वी. यस. के दिशा निदेर्शन में जिला विद्यालय निरीक्षक  सत्येंद्र कुमार सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ।
         कायर्क्रम में विंध्याचल मंडल के मंडलायुक्त  योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा रंगोली का निरीक्षण कर सराहना की गयी तथा उपस्थित छात्र-छात्राओ के साथ ’’सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो’’ का नारा लगाकर उपस्थित जन समुदाय को मतदान करने के लिये अपील की गयी। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की उपस्थिति रही। सभी ने बनाई गई रंगोली की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों को 7 मार्च 2022 को शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित भी किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!