जन सरोकार

एनएसएस विशेष शिविर: तीसरे दिन बेटी बचाओ बेटी पढाओ के तहत जागरुकता रैली

मिर्जापुर। 
रामखेलावन सिंह पीजी कॉलेज कलवारी मड़िहान के परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के तीसरे दिन शनिवार को स्वयंसेवकों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ के तहत जागरुकता रैली निकालकर लोगों को बेटियो की भ्रूणहत्या न कराने और उनको पढ़ाई लिखाई की उचित व्यवस्था और माहौल देने की अपीलकी। मड़िहान तहसील के खुटारी गांव में इस जनजागृति हेतु प्रभात फेरी निकाली गई और स्लोगन, पोस्टर राइटिंग एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस दौरान स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए विंध्य भूषण एवं जनपद के मालवीय डॉक्टर जगदीश सिंह पटेल ने कहा कि “बेटियां शुभकामनाएं हैं, बेटियां पावन दुआएं हैं। बेटियां जीनत हदीसो की, बेटियां वैदिक ऋचाए है। इसलिए हम सभी का नैतिक कर्तव्य है कि बेटियों के जन्म से लेकर उनके शिक्षा दीक्षा एवं सभी क्षेत्रों में उन्हें भी बेटों के समान नित निरंतर प्रगति के अवसर मिलने चाहिए। स्वयंसेवक छात्र छात्र-छात्राओ  ने गीत एवं नारे के माध्यम से भी लोगो को जागरूक किए। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ वी पी यादव, सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक चंद्र गुप्ता, उप प्राचार्य देवेंद्र कुमार सिंह, अर्चना सिंह, रितेश सिंह के निर्देशन में अभियान संचालित किया गया।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!