छानबे विधायक राहुल प्रकाश ने सपरिवार देखा “टाईलट एक प्रेम कथा”
ब्यू्रो रिपोर्ट, मिर्जापुर। स्वच्छ भारत के प्रति जागरूकता पैदा करने के उउदेश्य से भारतीय माइक्रो क्रेडिट कम्पनी और डा0 सोनेलाल पटेल फाउण्डेशन की ओर से मीरजापुर के छानबे विधानसभा के हलिया विकास खण्ड के के सभी प्रधानों के (पति/पत्नी) आयोजित टायलेट एक प्रेमकथा के विशेष तीसरे दिन शो का शुभारम्भ छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल ने किया। राजश्री पैलेस में उपस्थित हलिया विकास खण्ड के समस्त ग्राम प्रधानों को सम्बोधित करते हुए छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल ने कहा कि टायलेट फिल्म द्वारा यह जागरूकता का प्रयास है कि छानबे विधानसभा में खुले शौंच से मुक्त हों, हर घर में शौंचालय हों, यही मा0 केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी द्वारा मीरजापुर जिले को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए हम सब को मिलकर स्वच्छता के प्रति जागरूकता का काम करना होगा हम अकेले इस काम को नहीं कर सकते हमारे गांव हमारे गांव और शहर खुले शौंच से मुक्त हों शौंचालय युक्त हों यह हम सब की जिम्मेदारी है छानबे विधायक श्री राहुल प्रकाश कोल ने अपनी पत्नी के साथ टॉयलेट फिल्म को देखा कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरीशंकर सिंह, नगर उपाध्यक्ष भाजपा नितिन विश्वकर्मा, शशिकांत सिंह, दुर्गेश पटेल, राधेश्याम पटेल, सज्जन सिंह, पप्पू पटेल, शिवलाल सोनकर सहित सैकडो की संख्या में ग्राम प्रधान पति/पत्नी उपस्थित थे।