विधानसभा चुनाव 2022

जिन विभागों को जो भी जिम्मेदारी सौपी गयी है, आज ही पूर्ण करें: भानू प्रताप सिंह

0 किसी प्रकार की शीथिलता पायी गयी तो सम्बन्धित विभागो के अधिकारियों के लिखाफ निर्वाचन आयोग की धारा के क्रम में होगी कार्यवाही

भदोही।  विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रशिक्षण स्थल पर सभी व्यवस्था पूर्ण कराने के सम्बद्ध में बैठक विकास भवन सभागार में आहूत की गयी। स्वीप प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन विभागों को जो भी जिम्मेदारी सौपी गयी है, उन्हे आज ही पूर्ण करें, किसी प्रकार की शीथिलता पायी गयी तो सम्बन्धित विभागो के अधिकारियों के लिखाफ निर्वाचन आयोग की धारा के क्रम में कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
समीक्षा बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक, संयुक्त प्रभारी कार्मिक/प्रशिक्षण जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारी के तैयार किया गया शार्ट पूरी मतदान प्रक्रिया प्रशिक्षण की तिथियों में प्रत्येक कक्ष में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारी को उपलब्ध कराना एवं उक्त के साथ प्रशिक्षण केन्द्र के सभी 18 मरों में प्रोजेक्टर को अनिवार्य रूप से दिनांक 23 फरवरी 2022 तक स्वयं चेक करते हुए यह सुनिश्चित कर लें, कि सभी प्रोजेक्टर क्रियाशील अवस्था में है। उपस्थित प्रत्येक पाली में 2 बार होगी, प्रथमवार प्रवेश करने पर उपस्थिति होगी तथा द्वितीय उपस्थिति कक्षों में प्रशिक्षण समाप्ति के पूर्व होगी। कोविड वैक्सीनेशन की दोनों डोज एवं प्रिकाशन डोज के सम्बन्ध में वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र प्राप्त करने एवं निर्धारित प्रारूप पर सूचना दर्ज करने हेतु प्रशिक्षण की तरफ कर्मचारियों की ड्यूटी एवं व्यवस्था सुनिश्चित कराना। प्रत्येक पाली में प्रशिक्षण के लिए प्रवेश करते समय उपस्थिति के आधे घण्टे बाद जो कार्मिक अनुपस्थिति हो उसके मोबाइल पर फोन करके उन्हें दूसरी पाली में प्रशिक्षण हेतु सूचित किया जाए। इसी प्रकार प्रशिक्षण समाप्त होने पर कक्षों से उपस्थिति प्राप्त होने के बाद अंतिम रूप से अनुपस्थित कार्मिकों को उनको भी द्वितीय पाली में बुलाया जाए। द्वितीय पाली में जो अनुपस्थिति हो उकनो फोन करके अगले दिन प्रशिक्षण में बुलाया जाए।

समीक्षा बैठक में प्रभारी अधिकारी ई0वी0एम0/चकबन्दी अधिकारी/संयुक्म प्रभारी ई0वी0एम0/सहायक चकबन्दी अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक कक्ष में 1-1 ई0वी0एम0, बैटरी, पेपररोल के साथ प्रशिक्षण शुरू होने के 30 मिनट पूर्व यानी 8ः30बजे तक उपलब्ध कराने की व्यवस्था सनिश्चित करें। उन्होने यह भी निर्देश दिाय कि प्रतिदिन प्रशिक्षण समाप्त होने पर उसे कक्ष से प्राप्त कर ई0वी0एम0 हेतु निर्धारित कक्ष में रखा जाए। कक्ष की रखवाली हेतु पुलिस द्वारा की जाएगी। हैण्ड्स ऑन टेªनिंग के लिए 10 ई0वी0एम0 निर्धारित पण्डाल में प्रतिदिन रखा जाए। समीक्षा बैठक में जिला पंचायतराज अधिकारी/प्रभारी अधिकारी वीडियाग्राफर को निर्देश दिया कि प्रतिदिन के प्रशिक्षण का वीडियोग्राफी सुनिश्चित कराई जाए, प्रतिदिन के प्रशिक्षण की वीडियोग्राफी की सी0डी0 तैयार कराकर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराई जाए। डाक मतपत्र हेतु विधानसभावार पण्डाल में पोस्टर बैलेट से मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करानी है। अतः उक्तानुसार वीडियोग्राफर की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

समीक्षा बैठक में प्रभारी स्टेशनरी/उप निदेशक कृषि को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण की तिथियों में प्रत्येक कक्ष में मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में प्रयोग होने वाली सामग्रियों में से ग्रीन पेपरसील, स्पेशल टैग, एडेªस टैग, लाख, मोम, माचिस, सीलिंग का धागा तथा प्रत्येक कक्ष में सभी प्रपत्रों का एक-एक सेट उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्साधिकारी/प्रभारी अधिकारी (मेडिकल/कोविड-19) प्रशिक्षण स्थल पर वैक्सीनेशन सेन्टर बनाया जाए, जिसमें आवश्यकतानुसार वैक्सीन, वैक्सिनेशन टीम की ड्यूटी लगायी जाए। कोविड हेल्प डेस्क बनाया जाए, कोविड-19 के संबंध में पोस्टर एवं बैनर आदि प्रशिक्षण स्थल पर लगाया जाए, प्रत्येक कार्मिक एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी की थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था, मा0 आयोग के निर्देश के क्रम में मास्क, सेनिटाईजर, हैण्डवास के लिए साबुन लिक्विड की व्यवस्था, मेडिकल टीम, एम्बुलेंस एवं आवश्यक दवाईयॉ, प्रशिक्षकों के एि दस्ताने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाएं। अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण स्थल पर प्रतिदिन शाम/सुबह को सेनीटाईजेशन कराना सुनिश्चित कराये तथा जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मतदान कार्मिकों को जलपान के संबंध में निर्देशित किया गया।

अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग/प्रभारी अधिकारी, टैण्ट, फर्नीचर एवं प्रकाश व्यवस्था के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान हेतु विधानसभा ज्ञानपुर, भदोही एवं औराई क लिए पृथक पण्डाल, प्रशिक्षण हेतु निर्धारित प्रत्येक कक्ष में 2-2 मेज सहित ई0वी0एम0 के लिए एवं 02 कुर्सी, प्रत्ये कतल पर दोनो साइड में प्रशिक्षण कक्ष के लिए पूर्व की भॉति पानी रखन के लिए मेज की व्यवस्था कुल 06 मेज, वैक्सिनेशन सेन्टर हेतु पण्डाल, कोविड हैल्प डैस्क, मेडिकल टीम के पण्डाल प्रथम प्रशिक्षण के अनुसार पण्डाल-2, ई0वी0एम0 हैण्ड्स ऑन ट्रेनिंग के लिए एक पण्डाल और मेज कुर्सी, मंच, हैण्ड माइक कार्डिलेस-2 की संख्या में फिक्स माईक 01, कार्मिक पण्डाल में साउण्ड सिस्टम, मोक ेकी स्थिति के अनुसार बैरीकेटिंग, पार्किग स्थल पर साइनेज बनाकर लगाया जाए जिसमें आसीन से पार्किग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक अनिल कुमार सिंह, जिला परियोजना अधिकारी मनोज कुमार राय, जिला पंचायतराज अधिकारी बालेश्वरधर द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र नारायण सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा सिंह, एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!