ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर।
शुक्रवार को 976 वे दिन लगातार पौधरोपण के क्रम में खेल क्रान्ति अभियान/पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक / सचिव-अनिल कुमार सिंह, ग्रीन गुरु जी , द्वारा 01 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किए जा रहे पौधरोपण के 976 वें दिन के क्रम में होली के अवसर पर आवास विकास कॉलोनी डोमरौली मिर्ज़ापुर में स्थित पानी की टंकी वाले पार्क में सुगन्धित पौध कामिनी का रोपण अर्जुन पाल के साथ तथा अभिनव सिंह के सहयोग से किया। लोगो से अपील किया कि 26 मार्च 2018 को लगातार पौधरोपण के 1000 वें दिन के अवसर पर विविध कार्यक्रमो के अंतर्गत एक कदम प्रकृत की ओर, पौधरोपण, संरक्षण, पौध उपयोगिता विषयक सेमिनार, विचार गोष्ठी, बृहद पौध रोपण, निःशुल्क पौध वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता ( स्वच्छता अभियान व पर्यावरण संरक्षण विषयक), अतिथि स्वागत व अभिनंदन, पत्रकार सम्मान, पौध प्रदर्शनी का आयोजन पौधरोपण व संरक्षण के प्रति लोगो मे जागरूकता लाने के लिए, शहर को सुगन्धित, हरा भरा, सुन्दर व साफ – सुथरा रखने के लिए, हरा भरा रहे धारा, हरियाली बनी रहे के उद्देश्य से मिर्ज़ापुर शहर में स्थित आवास विकास कॉलोनी के पानी की टंकी वाले पार्क में सोमवार को सुबह 11 बजे से सायं 6 बजे तक होने जा रहा है। जिसमे सम्मलित होकर कार्य को गति प्रदान करने की अपील की है