लखनऊ।
अशोक गहलोत ने राजस्थान के लाखो एनपीएस कार्मिकों के हित में पुरानी पेंशन बहाली का एतिहासिक निर्णय लिया है, इस निर्णय का राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा स्वागत करता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने कहा है कि राजस्थान देश का पहला राज्य बनेगा जो एनपीएस काला कानून व्यवस्था खत्म करके पुरानी पेंशन बहाली करने का साहस किया है देश के लाखो एनपीएस कार्मिकों में राजस्थान सरकार के इस फैसले से उत्साह है बी पी सिंह रावत ने कहा है कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए दिन रात मेहनत करके एनपीएस कार्मिकों ने अपने संघर्ष से पुरानी पेंशन बहाली की आवाज को लगातार सड़क से सदन तक पहुंचाने का प्रयास किया है। राजस्थान सरकार के सराहनीय कदम से अन्य राज्यो में भी उम्मीद जगी है बी पी सिंह रावत ने जोर देकर कहा है कि उत्तराखंड राज्य में विधान सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली मुद्दे को प्रमुखता से रखा है। उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती है तो राज्य के एनपीएस कार्मिकों को उम्मीद है उत्तराखंड दूसरा राज्य होगा जो पुरानी पेंशन बहाली करेगा अशोक गहलोत जी के शानदार निर्णय से देश के सभी एनपीएस कार्मिक खुशियां मना रहे है ट्विटर फेसबुक सोसल मीडिया पर सिर्फ पुरानी पेंशन बहाली की चर्चा हो रही है। उम्मीद करते है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी जरूर पुरानी पेंशन बहाली मुद्दे पर गंभीरता पूर्वक विचार करेगे नही तो 2024 का चुनाव पुरानी पेंशन बहाली के लिए एनपीएस कार्मिकों की निर्णायक भूमिका होगी। राजस्थान में पुरानी पेंशन बहाली ऐतिहासिक निर्णय पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में एनपीएस कार्मिकों ने अपने वोट का प्रयोग अपनी पुरानी पेंशन बहाली मांग के लिए जोर शोर से किया है, जिसमे एनपीएस कार्मिकों के परिवार मित्र जनों ने भी सहयोग किया है। बी पी सिंह रावत ने कहा है कि वर्तमान समय में पुरानी पेंशन बहाली मुद्दा देश का सबसे बड़ा मुद्दा बन चुका है एनपीएस कार्मिक अब जाग चुका है आने वाले समय में अन्य राज्यो में बड़े आंदोलन होगे केंद्र सरकार एनपीएस कार्मिकों की आवाज नहीं सुनीति तो दिल्ली में में बड़ा आंदोलन होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने राजस्थान के पदाधिकारियों में केसर सिंह चंपावत, श्याम सुन्दर शर्मा, हेमराज जाट सभी को बधाई दी है।