0 एपेक्स ट्रस्ट की ओर से ग्रामीणो के बेहतर स्वास्थ्य हेतु निरंतर हो रहा निःशुल्क शिविरों का आयोजन
मिर्जापुर।
एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मैडिसिन एंड हॉस्पिटल द्वारा ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा एवं जागरूकता प्रदान करने के उद्देश्य से आयुष आपके द्वार अभियान की अंतर्गत आज कलहट ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय ग्राम दीक्षितपुर मे निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
एपेक्स आयुर्वेद कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो ए.के. सोनकर एवं डीन प्रो सुनील मिस्त्री के निर्देशन मे मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ प्रमोद एवं डॉ यशपाल की टीम द्वारा शिविर मे बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों सहित 88 ग्रामवासियों का निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण कर परामर्श एवं दवा वितरित की गई। नेत्र परीक्षण के दौरान ग्रामवासियों को मोतियाबिन्द के ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया।
एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल के प्रबधकों हिमांशु एवं देवेंद्र द्वारा संयोजित इस शिविर मे ग्रामवासियों को एपेक्स हॉस्पिटल मे उपलब्ध आयुष्मान कार्ड द्वारा निःशुल्क इलाज की जानकारी देते हुए एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल मे सस्ते एवं सरकारी दरों पर एमआरआई, सीटी, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी सुविधाओं से अवगत कराया। शिविर के सफल संयोजन मे जीएमआर के प्रबन्धक वीरेंद्र शुक्ल, एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल की नर्सिंग स्टाफ वन्दना, ओप्टोमेट्रिस्ट करन, वार्डबाय शिव एवं अरविंद का सहयोग सराहनीय रहा।