विधानसभा चुनाव 2022

यूपी को गुंडामुक्त बनाने का कार्य योगी सरकार का योगदान: अरुण सिंह

मिर्जापुर।
हलिया के हथेड़ा मैदान में मंगलवार को चुनावी जनसभा में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने कहा कि देश के खजाने पर अगर किसी का पहला हक है, तो देश के गरीबों का है। कोरोना के समय में महिलाओं को पैसा देने का कार्य किसी ने किया है, तो मोदी सरकार ने किया है। किसानों के खातों में प्रधानमंत्री सम्मान निधि के माध्यम से 6 हजार रुपये का किस्त खातों में भेजा है।
कोविड को देखते हुए वैक्सीन के प्रोत्साहन का कार्य किया और निःशुल्क वैक्सीन लोगो को लगवाते हुए सुरक्षित किया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबी को देखा है। अखिलेश यादव को गरीबी से कोई मतलब नहीं है। उत्तर प्रदेश को गुंडा मुक्त प्रदेश बनाने का कार्य प्रदेश की योगी सरकार ने किया है। हमारा संकल्प है कि सरकार बनाते ही किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त में बिजली उपलब्ध कराई जाएगी तथा गरीबों को होली दीपावली पर दो दो निःशुल्क सिलेंडर दिया जाएगा।अनुसूचित जाति के छात्र छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा दिलाई जाएगी।
अपने निधि सेेे कराए गए कार्यो की बखान करनेेे के साथ 6 माह के अंदर कुछ जन समस्याओं से संबंधित कार्य संपन्न करानेेे के लिए आश्वस्त किया। केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि देश की 80 करोड़ ग्रामीण निःशुल्क राशन ले रही है। गरीबों के कल्याण के लिए आजादी के बाद कोई सरकार आए तो वह मोदी की सरकार है। महिलाओं के लिए इज्जत घर बनवाने का कार्य भी मोदी सरकार ने किया है। गरीबों को उपचार के लिए आयुष्मान कार्ड के माध्यम से पांच लाख रुपए तक इलाज के लिए दिया। इस दौरान नेता द्वय ने जनता जनार्दन से छानबे से गठबंधन प्रत्याशी राहुल प्रकाश को विजई बनाने की अपील की।

 प्रत्याशी राहुल प्रकाश हुए भावुक और मांगी माफी

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सांसद अरुण सिंह और केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल की जनसभा में छानवे के एनडीए प्रत्याशी विधायक राहुल प्रकाश कोल अचानक भावुक हो गए। अपने पिता सांसद पकौड़ी लाल कोल द्वारा दिए गए बयान के वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए विधायक ने मंच से माफी मांगी।
विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह विधायक के पिता की वायरल वीडियो की चर्चा के चलते आक्रोश चुनाव प्रचार के दौरान देखने में आया। ऐसा आक्रोश का सामना करने वाले विधायक राहुल प्रकाश को हथेड़ा जनसभा में भावुक हो गए और जनता से अपील किया कि भविष्य में इस तरह की कोई गलती नहीं होगी।

उन्होंने अपने भाषण के दौरान खासतौर से पिता के वायरल वीडियो का जिक्र करना नहीं भूले। इसलिए उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की उपस्थिति में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल के मौजूदगी में अपने बात को रखा। सभा स्थल से बोले गए शब्द से जनता के बीच प्रत्येक वाक्य की चर्चा बनी रही। सभा स्थल पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने भी उनके द्वारा दिए गए बयान या भाषण को सुनने के बाद एक संदेश की तरह मिला। मंच से एकाएक भावुक हो जाने से सभा स्थल पर मौजूद लोग शांत जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।

अनमोल सिंह पटेल और राजकुमार पटेल ने ली भाजपा की सदस्यता

किसान इण्टर कालेज राजगढ़ के मैदान में आयोजित भाजपा की जनसभा में 2017 में बहुजन समाज पार्टी से चुनार विधान सभा के प्रत्याशी रहे अनमोल सिंह पटेल और चुनार विधानसभा से बसपा से प्रत्याशी के दावेदार रहे राजकुमार पटेल को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने मंच पर भाजपा की सदस्यता दिलाई। साथ ही साथ सत्येन्द्र कुमार सिंह, रामशकल सिंह, मुक्ति पटेल, राजेन्द्र बहादुर सिंह सहित सैकडों लोगों ने भी भाजपा की सदस्यता ली।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!