0 बोले- उत्तर प्रदेश की जनता नया इतिहास लिखने जा रही
0 भाजपा प्रत्यासी पं0 रत्नाकर मिश्र के समर्थन में संपन्न हुई चुनावी सभा
मिर्जापुर।
नगर विधानसभा क्षेत्र के देवरी गांव में भाजपा प्रत्यासी पं0 रत्नाकर मिश्र के समर्थन मे बुधवार को संपन्न हुई चुनावी सभा में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी राज मे गरीबों का पैसा सौ फीसदी उनकी जेब मे पहुंचता है, जबकि राजीव गांधी स्वयं कहते थे कि केंद्र से भेजे गए एक रुपए मे 85 पैसा बिचौलिए हजम कर जाते थे।
रक्षामंत्री ने बगैर लाग लपेट के कहाकि आज भारत कुछ बोलता है, तो पूरी दुनिया कान खोलकर सुनती है। आज का भारत दुश्मन को बाउंड्री के इस पार भी और उस पार भी मारता है। हमने गृहमंत्री रहते मोदी जी के नेतृत्व मे उरी और पुलवामा की शहादत का बदला दुश्मन की धरती पर एयर स्ट्राइक करके लिया था।
आज किसी मे हिम्मत नहीं है कि भारत की ओर आंख उठाकर देख सके। गलवान घाटी मे चीन के 50 सैनिक मारे गए थे। बगैर लाग लपेट के कहाकि नेताओं की कथनी और करनी में अंतर होने के कारण आज भी भरोसे का संकट है।
कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि जिस दिन भाजपा बहुमत मे आएगी उस दिन कश्मीर से धारा 370 समाप्त हो जाएगी। धर्म के आधार पर विभाजन का दंश झेल रहे हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आज भारत के नागरिक बन सकते हैं। 1984 मे हमने कहा था कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनेगा, तब विरोधी खिल्ली उड़ाते थे।
उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश की जनता नया इतिहास लिखने जा रही है। एक ही पार्टी की दोबारा सरकार बनने जा रही है। सपा राज मे ट्रांसफर पोस्टिंग उद्योग बन गया था। कहा कि हमसे भी बढ़िया योगी जी की सरकार मे काम हुआ है। अपराधी माफिया जेल से बाहर नहीं आना चाहते। 11 लाख करोड़ से बढ़कर 31 लाख करोड़ का निवेश हो रहा है।
कहा कि हिंदुस्तान का एक भी घर नहीं बचेगा, जहां एल पी जी नहीं पहुंचेगा। होली और दीवाली पर एक एक गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेगा। इतना ही कहना चाहूंगा कि भाजपा भरोसा नहीं टूटने देगी।
संबोधन शुरू करते ही रक्षामंत्री ने कहा कि यहीं से मेरी राजनैतिक यात्रा शुरू हुई है। शीश झुकाकर जनपदवासियों को प्रणाम कर रहा हूं। विधायक से शिकवा शिकायत हो सकती है। सबकी अपेक्षाओं की कसौटी पर खरा उतरना संभव नहीं है। लेकिन एक बात दावे के साथ कह सकता हूँ कि रत्नाकर मिश्रा के दामन पर भ्रष्टाचार का दाग नहीं है।