0 वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के किनारे हिनौता गांव के सामने रखा गया था पाइप
0 हर घर नल हर घर जल योजना को पलीता लगा रहे चोर
अहरौरा (मिर्जापुर)। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में दिन रात कांबिंग करने का दावा करने वाली पुलिस का दावा उस वक्त खोखला नजर आने लगा जब अहरौरा थाना से मात्र तीन चार किलोमीटर दूरी पर पर वाराणसी शक्तिनगर मार के किनारे रखे गए हर घर जल नल योजना का 400 एमएम का 132 पाइप चोर एक-एक करके उठा ले गए और पुलिस को पता भी नहीं चल पाया।
बता दें कि प्रधानमंत्री के अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना हर घर जल से नल योजना के तहत क्षेत्र के हिनौता गांव में पानी स्टोर सेंटर एव सप्लाई केंद्र बन रहा है ।
इसी के तहत क्षेत्र में पेयजल पहुंचाने के लिए पाइप लगाने हेतु वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के किनारे छातों गांव के पहले बीस जनवरी को 216 पाइप गिराया गया था।
हौसलाबुलन्द चोरों ने वाराणसी शक्तिनगर रोड के किनारे रखी गई लाखो रुपये कीमत की पाइप को विगत कुछ दिन पहले से ढोना शुरु कर दिया और हाइड्रा के माध्यम से धीरे धीरे करके 132 पाइप उठा ले गए। मैसर्स मल्टी अर्बन इंफ्रा सर्विसेज के कर्मचारियों द्वारा जब निरीक्षण किया गया तो रखी पाइप में से 400 एमएम की 132 पाइप गायब मिली।
इसके बाद स्टोर इंचार्ज अश्वनी पांडेय द्वारा पाइप चोरी होने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। बता दें कि उच्चाधिकारियों का निर्देश रहता है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस 24 घंटा अपनी पैनी नजर रखें लेकिन वाराणसी शक्तिनगर मुख्यमार्ग के किनारे रखें पाइप एक-एक करके चोरी हो गए लेकिन पुलिस को इसकी सूचना नहीं मिल पाई यह पुलिस की बड़ी विफलता मानी जा रही है।
वैसे भी अहरौरा क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है अभी कुछ दिनों पूर्व ही चित्र विश्राम के पास एक श्रीवास्तव के मकान से लाखों रुपए एवं सामान चोरी हो गए, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया नहीं चोर पकड़ में आए जिससे क्षेत्र में चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है। पाइप चोरी के संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि उनको पाइप चोरी होने की कोई जानकारी नहीं है ।
जल जीवन योजना वाली पाइप चोरी करते समय वाहन समेत दो धराये
डीसीएम व हाइड्रा लेकर पहुचे दबंग चोर सड़क किनारे रखी पाइप को लादने के दौरान विभाग के लाइजनिंग ऑफिसर ने रँगे हाथ पकडकर पुलिस के हवाले किया
मड़िहान (मिर्जापुर)।
मड़िहान थाना क्षेत्र के कोटवा सिरसी संपर्क मार्ग पर पटेहरा के सुरियहंवा जंगल के सामने सड़क किनारे लेदुकि ग्राम समूह पाइप पेय जल योजना से सप्लाई के लिए बिछाने हेतु रखी हुई टाटा कंपनी की 300 डीआई का 12 पाइप लदे असोका लयलैंड डीसीएम व उसको लादने के लिए हाइड्रा ट्रैक्टर को रंगे हांथ जीवीपीआर इंजीनियर्स हैदराबाद कम्पनी के मैनेजर उत्कल दूबे अपने अन्य साथियों के साथ बृहस्पतिवार की देर रात मिर्ज़ापुर से वापस लौटते समय रंगे हाथों पकड़ लिया। अन्य और आरोपी रात का फायदा होने के भागने में सफल रहे। वही डीसीएम चालक कामत प्रसाद पुत्र सूबेदार मिश्रा व हाइड्रा आपरेटर गोपाल द्विवेदी पुत्र रामकृष्ण द्विवेदी निवासी यशोदानगर कानपुर को पकड़ कर चौकी पटेहरा के हवाले किए।
कम्पनी मैनेजर उत्कल दूबे ने बताया कि कम्पनी का लगभग तीन ट्रक पाइप गायब हो चुका है। बीती रात मीरजापुर से आते समय पटेहरा कोटवा मार्ग पर ट्रक पर हाइड्रा से पाइप लादते दिखे गाड़ी रोकते ही और लोग तो भाग गए किंतु चालक के साथ ट्रक और ट्रैक्टर पकड़ा गया जिस पर लगभग 12 पाइप लदी थी, जिसकी लागत मूल्य एक पाइप का बिस हजार रुपये है। फोनिक सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी पटेहरा राम निवास सिंह कुशवाहा ट्रक और ट्रैक्टर मय चालक समेत चौकी पटेहरा ले गए। चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजा जाएगा और अन्य भागे हुए आरोपियों की तलाश जारी है उनको भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।