भदोही। उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतगणना प्रकिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जनपद भदोही में नियुक्त किये गये माइक्रो आब्जर्वर एवं मतगणना कार्मिक का प्रशिक्षण कार्यक्रम सेंट थॉमस स्कूल में सम्पन्न हुआ। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित प्रेक्षक मा.डॉ. टी जी विनय, मा. अंजू चौधरी, मा डॉ.मोहन लाल यादव सहित जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने निरीक्षण करते हुए मार्गदर्शन दिया।
प्रेक्षकों ने कहा कि मतगणना के कार्य को त्रुटिविहीन व पारदर्शीता के साथ सभी मतगणना में लगे कार्मिकों के सहयोग से पूर्ण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम में अपको जानकारी प्रदान की जायेंगी कि किस तरह से मतगणना दिवस के दिन कार्य सम्पादित किया जायेंगा। मतगणना दिनांक 10 मार्च 2022 को प्रातः 8-00 बजे से प्रारम्भ होगी जिसके लिये सभी कार्मिक प्रातः 7-00 बजे तक मतगणना स्थल कलक्ट्रेट परिसर में अपनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में रिटर्निंग आफिसर को रिपोर्ट अनिवार्य रूप से करेंगे, जिसके पश्चात टेबल संख्या रिटर्निग आफिसर द्वारा आवंटित किया जायेगा। आवंटित टेबल संख्या पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माइक्रो आब्र्जवर व चतुर्थ श्रेणी कार्मिक बैठेगे।
मख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि आज विधानसभा-भदोही के 73, ज्ञानपुर 65, औराई 98 सहित कुल 226 माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण कराया गया। प्रेक्षकगणो ने प्रशिक्षण के दौरान मतगणना पर्यवेक्षक व मतगणना सहायक को निर्देश देते हुये बताया कि प्रत्येक चक्र में टेबल पर कौन-कौन से बूथ की कण्ट्रोल यूनिट आनी वह प्रति टेबल पर उपलब्ध रहेगी।
कर्मचारी टेबल पर कण्ट्रोल यूनिट को लेकर आयेगा तो कण्ट्रोल यूनिट के कैरीकेश पर लगे बूथ के टैग को देख बूथ का मिलान रिटर्निंग आफिसर द्वारा दी गयी बूथ लिस्ट से करना है। कैरीकेश पर बंधे मतपत्र लेखा को खोलकर मशीन की संख्या एवं लिखे हुये मतों को मतगणना अभिकर्ताओं को बताना है, तद्पश्चात कैरीकेश पर बंधे टैग को दिखाकर अभिकर्ताओं की सहमति के उपरान्त सी०यू० को बाक्स से बाहर निकालना है तथा सी०यू० के निचले हिस्से पर लगी ग्रीन पेपर सील का नम्बर एवं ग्रीन पेपर सील अभिकर्ताओं को दिखानी है। अभिकर्ता सहमत हैं तो पेपर सील को चाकू से काटना है तथा सी०यू० को पीछे से आन करना है और समस्त डिस्प्ले समाप्त होने के पश्चात रिजल्ट सेक्शन खोलकर रिजल्ट बटन दबाना है। उन्होंने माईक्रो आब्र्जवर को प्रशिक्षण मे बताया कि टेबल पर प्रारूप-17 भाग-2 की दो प्रतियों प्रत्येक बूथ हेतु, गणना तालिका जिसपर बूथवार आवंटित कण्ट्रोल यूनिट का नम्बर होगा, बालपेन नीला रंग व कार्बन पेपर वितरित किया जायेगा। प्रत्येक चक्र में टेबल पर कौन-कौन से बूथ की कण्ट्रोल यूनिट आनी वह प्रति टेबल पर उपलब्ध रहेगी। कर्मचारी टेबल पर कण्ट्रोल यूनिट को लेकर आयेगा तो कण्ट्रोल यूनिट के कैरीकेश पर लगे बूथ के टैग को देख बूथ का मिलान रिटर्निंग आफिसर द्वारा दी गयी बूथ लिस्ट से करना है (सी0यू0 में लगी सीलों की जाँच करना)। तत्पश्चात दिये गये निर्धारित प्रारूप पर टेबल संख्या, चक्र संख्या विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की संख्या व नाम, कण्ट्रोल यूनिट की संख्या व बूथ की संख्या व नाम भरना है तद्पश्चात प्रारूप के कालम-2 में सी०यू० से प्राप्त प्रत्याशीवार एवं नोटा के मतों को भरना है तथा निर्धारित प्रारूप की दो प्रतियों में भरना है। उसके बाद निर्धारित प्रारूप की दोनों प्रतियों पर हस्ताक्षर कर एक मूल प्रति मा.प्रेक्षक महोदय के पास जायेगी और एक कार्बन प्रति स्वयं के पास सुरक्षित रखी जायेगी। ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने सभी को ध्यानपूर्वक तत्परता के साथ प्रशिक्षण पर बल दिया जिससे निर्वाचन कार्य सुगमता से सम्पादित हो सके।
कारखानों के कर्मकारो के मतदान हेतु 07 मार्च को रहेगा साप्ताहिक अवकाश
भदोही। जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 में मतदान दिवस पर कारखानों में कार्यरत कर्मकारों को मतदान की सुविधा उपलब्ध कराए जाने से संबंधित शासनादेश के क्रम में जनपद भदोही में सप्तम चरण दिनांक 07 मार्च , 2022 दिन सोमवार को होने वाले मतदान में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 ( ख ) के प्रावधानों के अनुसार अविरल प्रक्रिया वाले कारखानों में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को मतदान का उपयुक्त अवसर प्रदान किया जाये तथा अनविरल प्रक्रिया वाले कारखानों में मतदान के दिवस दिनांक 07 मार्च , 2022 दिन सोमवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा तथा अगले साप्ताहिक अवकाश के दिन उनसे कार्य नहीं लिया जायेगा । उक्त के अतिरिक्त शासनादेश के क्रम में जनपद भदोही में स्थित समस्त दुकानो एवं वाणिज्य अधिष्ठानो मे दिनांक 07 मार्च 2022 दिनांक सोमवार को होने वाले मतदान दिवस का दिन यदि साप्ताहिक अवकाश का दिन नहीं है तो मतदान दिन बन्दी दिवस मे रूप में मनाया जायेगा ।
पोलिंग पार्टियों के रवानगी व मतगणना स्थल पर टेबल,पंडाल व्यवस्था की जिलाधिकारी ने बैठक कर किया स्थलीय निरीक्षण
भदोही। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जनपद में मतदान एवं मतगणना को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद स्तरीय स्थापित कंट्रोल रूम में तैनात कार्मिकों, वाहनों की जीपीएस माध्यम से ट्रैकिंग, पोलिंग पार्टियों के निर्धारित स्थल तक ससमय पहुंचने, मतगणना स्थल पर टेबुल एवं पंडाल, चिकित्सा कैंप, पुलिस कैंप, संकेतक आदि के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित प्रभारी अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए स्थलीय निरीक्षण किया ।
उन्होंने उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा तथा ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर मनोज उपाध्याय को दिनांक 06 मार्च को 2022 को पोलिंग पार्टियों की रवानगी के पश्चात शाम 4ः00 बजे तक प्रभारियों से संपर्क कर सुनिश्चित करें कि पोलिंग पार्टी निर्धारित मतदेय स्थलों तक पहुंच गई है कि नही। इसके पश्चात दिनांक 07 मार्च 2022 को प्रातः ससमय मतदेय स्थलों हेतु तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेटो से संपर्क कर यथास्थिति का जायजा लेते हुए पोलिंग पार्टियों द्वारा प्रातः 5ः30 बजे से कराए जाने मॉक पोल की कार्यवाही के बारे में जानकारी कर सूची में अपडेट करेंगे। सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का अधिकतम 30 मिनट के अंदर निस्तारण कर कार्यवाही को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्मिकों के माध्यम से पोलिंग पार्टियों को भोजन की गुणवत्ता पूर्ण व्यवस्था कराने एवं पोलिंग पार्टियों के लाने-ले जाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले वाहनों को जी0पी0एस0 के माध्यम से ट्रैक करते हुए उसकी सूचना एक्सेल शीट पर फीड करने के निर्देश दिए। ई- गवर्नेस प्रबंधक को वेबकास्टिंग से संबंधित समस्त कार्यवाही को पूर्ण करते हुए सायं तक रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मतगणना स्थल पर विधानसभा वार टेबुल, माइक्रो ऑब्जर्बर, प्रशासनिक, सेक्टर, जोनल, चिकित्सा एवं कोविड पंडाल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय । उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए तथा समस्त प्रभारी अधिकारी निर्वाचन/कर्मचारी दी गयी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करें।
बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, सीएमओ, अपर पुलिस अधीक्षक, एआरटीओ, डीपीआरओ, डीएसओ, डीआईओ ,ईओ सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
पोलिंग पार्टियों के रवानगी व मतगणना स्थल पर टेबल,पंडाल व्यवस्था की जिलाधिकारी ने बैठक कर किया स्थलीय निरीक्षण
भदोही। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जनपद में मतदान एवं मतगणना को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद स्तरीय स्थापित कंट्रोल रूम में तैनात कार्मिकों, वाहनों की जीपीएस माध्यम से ट्रैकिंग, पोलिंग पार्टियों के निर्धारित स्थल तक ससमय पहुंचने, मतगणना स्थल पर टेबुल एवं पंडाल, चिकित्सा कैंप, पुलिस कैंप, संकेतक आदि के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित प्रभारी अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए स्थलीय निरीक्षण किया ।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की दिनांक 06 मार्च को 2022 को पोलिंग पार्टियों की रवानगी के पश्चात शाम 4ः00 बजे तक प्रभारियों से संपर्क कर सुनिश्चित करें कि पोलिंग पार्टी निर्धारित मतदेय स्थलों तक पहुंच गई है कि नही। इसके पश्चात दिनांक 07 मार्च 2022 को प्रातः ससमय मतदेय स्थलों हेतु तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेटो से संपर्क कर यथास्थिति का जायजा लेते हुए पोलिंग पार्टियों द्वारा प्रातः 5ः30 बजे से कराए जाने मॉक पोल की कार्यवाही के बारे में जानकारी कर सूची में अपडेट करेंगे। सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का अधिकतम 30 मिनट के अंदर निस्तारण कर कार्यवाही को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्मिकों के माध्यम से पोलिंग पार्टियों को भोजन की गुणवत्ता पूर्ण व्यवस्था कराने एवं पोलिंग पार्टियों के लाने-ले जाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले वाहनों को जी0पी0एस0 के माध्यम से ट्रैक करते हुए उसकी सूचना एक्सेल शीट पर फीड करने के निर्देश दिए। ई- गवर्नेस प्रबंधक को वेबकास्टिंग से संबंधित समस्त कार्यवाही को पूर्ण करते हुए सायं तक रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मतगणना स्थल पर विधानसभा वार टेबुल, माइक्रो ऑब्जर्बर, प्रशासनिक, सेक्टर, जोनल, चिकित्सा एवं कोविड पंडाल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय । उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए तथा समस्त प्रभारी अधिकारी निर्वाचन/कर्मचारी दी गयी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करें।
बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, सीएमओ, अपर पुलिस अधीक्षक, एआरटीओ, डीपीआरओ, डीएसओ, डीआईओ ,ईओ सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।