मिर्जापुर।
सीखड़ ब्लाक के ग्राम पंचायत मवैया में एक्शन एड इंडिया नई पहल शिक्षा परियोजना के जिला समन्वयक रतन कुमार मिश्रा के द्वारा महिलाओं के बीच जागरूकता गोष्ठी प्राथमिक विद्यालय में किया गया। गोष्ठी के माध्यम से गांव के समुदाय परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक के बीच कार्यक्रम किया गया, जिसमें रतन कुमार मिश्रा जिला समन्वयक के द्वारा बताया गया कि 8 मार्च को भारत समेत पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इस दिन दुनिया के बहुत से देशों में महिलाओं की उपलब्धि को सराहा जाता है और कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
कहा महिलाएं घर की चारदीवारी के अंदर नहीं, बल्कि वह बाहर निकलकर अपने हुनर को लोगों के सामने पेश कर रही हैं और समाज में एक सम्मान का स्थान प्राप्त कर रही है। बताया कि शिक्षा से वंचित आउट ऑफ स्कूल मौसमी पलायन से प्रभावित बच्चों को विद्यालय में नामांकन, उपस्थिति, ठहराव सुनिश्चित करें। अपने आस-पड़ोस के बच्चे को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास करें। बैठक में मंजू सिंह, सरस्वती देवी, पूनम देवी, रेखा देवी, सरिता देवी, सावित्री देवी, प्रमिला देवी, नीलम देवी, बिंदू देवी, आदि मौजूद रहे।