मीरजापुर।
विधानसभा सामान्य निवार्चन 2022 जनपद में मतदान सकुशल सम्पन्न होने के उपरान्त प्रेक्षक 396 मीरजापुर एम वल्लालर, 395 छानबे सुश्री अनुसुआ दत्ता बरूआ, 397 मझवा श्रीमती मोनिका मलिका, 398 चुनार विजयपाल एवं 399 मड़िहान पी दयानन्द एवं जिला निवार्चन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार लक्षकार के द्वारा राजकीय पालीटेक्निक के परिसर में अपने-अपने विधानसभाओं में लड़ने वाले उम्मीदवारो एवं उनके अभिकतार्ओ के साथ बैठक कर सकुशल चुनाव सम्पन्न के सम्बन्ध में स्क्रीनिंग की गयी।
बैठक में जनपद के सभी मतदान केन्द्रो पर शान्तिपूणर् मतदान सम्पन्न होने, बूथो पर पड़े मतदान प्रतिशत, चुनाव सम्बन्धी किये गये प्रशासनिक व्यवस्थाओ एवं चुनाव के बाद ई0वी0एम0 मशीनो को स्टंªाग रूम जमा व सील करने की कायर्वाही आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी।
बैठक में उपस्थित सभी उम्मीदवारो के द्वारा बताया गया कि चुनाव में लगे अधिकारियो कमर्चारियो की मुस्तैदी एवं बंेहतर प्रशासनिक व्यवस्था के चलते निष्पक्ष पारदशीर् एवं शान्तिपूणर् ढंग मतदान सम्पन्न हुआ। कही से किसी अप्रिय घटना की सूचना जनपद में नही हो सकी।
सभी उपस्थित उम्मीदवारो/अभिकतार्ओ के द्वारा बेहतर प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था के लिये जिलाधिरी एवं पुलिस अधीक्षक की सराहना करते हुये चुनाव में लगे सभी अधिकारियो व कमर्चारियो को बधाई दी। इस अवसर पर उप जिला निवार्चन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभान सिंह, चुनार नीरज पटेल, लालगंज विजय नारायण सिंह, मड़िहान सिद्धाथर् यादव, डिप्टी कलेक्टर अश्वनी कुमार सिंह, एस0एल0ओ0 भरत लाल सरोज सहित विभिन राजनैतिक दलो के उम्मीदवार व अभिकर्ता उपस्थित रहें।