मिर्जापुर।
मड़िहान विधायक एवं ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल गुरुवार को दुसरी बार विधायक निर्वाचित होने के बाद विजयश्री का प्रमाण पत्र लिया औऱ लेने के बाद अपने पैतृक गांव ग्राम- गोल्हनपुर विकास खंड- राजगढ़ जिला- मिर्जापुर में पहुंचे। जहां जाकर अपने माता जी से आशीर्वाद लिया, माताजी ने उनकी आरती उतारी और यशस्वी भव का आशीर्वाद प्रदान किया।
माता जी का आशीर्वाद लेने के पश्चात गांव में ही राम जानकी मंदिर में जाकर ऊर्जा राज्य मंत्री ने पूजा अर्चना की। इस अवसर पर गांव में उनका भव्य स्वागत किया गया लोगों ने माल्यार्पण कर लगातार दूसरी बार विधायक चुने जाने पर उनका जोरदार स्वागत किया।