धर्म संस्कृति

गंगा जमुनी तहजीब के साथ त्योहारों को मनाने का काम करें: SDM

कछवां।

थाना पर शनिवार को आगामी पर्व होलिका दहन, होली और सबे‌रात के मद्देनजर पीस कमेटी का बैठक एसडीएम सदर के नेतृत्व‌ में किया गया, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि जाति धर्म से ऊपर उठकर गंगा जमुनी तहजीब के साथ त्योहारों को मनाने का काम करें और त्योहार के अवसर पर किसी भी प्रकार का वाद विवाद ना करें।

उल्लेखनीय है कि थाना क्षेत्र के सबसे संवेदनशील इलाका जमुआं चौकी अंतर्गत आहीं बंधवा गांव है।‌ जहां परंपरानुसार होली पर्व पर ग्रामीणों द्वारा हाथों में लाठी डंडे व हथियार लेकर प्रदर्शन किया जाता है। जिसको लेकर भारी संख्या में पुलिस व पीएसी बल भी तैनात‌ रहता है।

बैठक में एसडीएम व थानाध्यक्ष ने सख्त हिदायत देते हुए शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने का आदेश दिया। अन्यथा की स्थिति में किसी भी प्रकार की विवाद‌ उत्पन्न‌ होने पर सख्त कार्यवाही करने‌ का भी आदेश दिया। वही शांतिपूर्ण ढंग से होलिका दहन करने व किसी को भी परेशानी ना होने की भी हिदायत दिया।

इस दौरान बृजेश कुमार गुप्ता नामित सभासद/विधानसभा अध्यक्ष वैश्य समाज मझवां, आनंद गुप्ता व्यापार मण्डल अध्यक्ष, जावेद आलम, जितेंद्र ऊमर वैश्य, राजन केशरी,नन्दु मास्टर, महात्मा निषाद समेत थाना क्षेत्र के ग्रामसभाओं से समस्त गणमान्य मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!