मिर्जापुर।
मिर्जापुर सोनभद्र स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर एवं जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश के क्रम में मिर्जापुर सोनभद्र स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन हेतु चुनाव की विस्तृत कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।
श्री लक्षकार ने बताया कि पुनः नामांकन पुनः प्रारंभ होने की तिथि 15 मार्च को मुकर्रर की गई है। 19 मार्च नाम निर्देशन की अंतिम तिथि होगी। 21 मार्च को नाम निर्देशन की जांच की जाएगी, जबकि नाम वापसी 23 मार्च तक किया जा सकेगा। मतदान 9 अप्रैल को प्रातः 8:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक होगा। 12 अप्रैल दिन मंगलवार को मतगणना संपन्न होगा और हर हाल में 16 अप्रैल तक निर्वाचन पूर्ण कर लिया जाएगा।