स्वास्थ्य

सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान: शिक्षा, स्वास्थ्य व वाल विकास विभाग के अधिकारियों संग उपजिलाधिकारी ने की बैठक

मड़िहान।
एसडीएम सिद्धार्थ यादव की अध्यक्षता में सोमवार को तहसील सभागार में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान योजना के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य व वाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुयी। निर्देश दिया गया कि बीस मार्च को विकास खण्ड पटेहरा व राजगढ़ क्षेत्र के लगभग तीन सौ बूथ पर पल्सपोलियो अभियान के तहत पोलियो ड्राफ् पिलाया जाएगा।

शासन के निर्देशन में 21 मार्च से 25 मार्च तक छुटे बच्चों को डोर टू डोर पल्सपोलियो कार्यक्रम चलाया जाएगा। यदि कोई परिवार बच्चों को पोलियो ड्राफ् पिलाने से मना करेगा तो 28 मार्च को सम्लित विभाग के लोग समझाने दरवाजे पर पहुँचेगे।
बताया गया कि कार्यक्रम के पूर्व रैली आदि के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करें।

ग्राम प्रधानों को निर्देश दिया गया कि सघन इंद्रधनुष अभियान को सफल बनाने के लिए गांव में प्रेरित करें। बैठक में नायब तहसीलदार बिंदुनंदन सिंह, खंड शिक्षाधिकारी राममिलन यादव, डाक्टर वाजिद जमील, डाक्टर अजित केशरवानी, ब्लाक समन्वयक मुहम्मद असलम, विमल कुमार श्रीवास्तव, आईओ धर्मेंद्र कुमार पटेल, प्रभारी बाल विकास अधिकारी अरुण लता, राजलक्ष्मी आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!