विधानसभा चुनाव 2022

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 सकुशल सम्पन्न होने पर विकास भवन मे सम्मान कार्यक्रम का किया गया आयोजन

मिर्जापुर।

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सकुशल सम्पन्न होने के उपरान्त मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले स्काउट गाइड के छात्रो, स्कूली बच्चो, मीडिया प्रतिनिधियो, कर्मचारियो, कलाकारो सहित सभी के सहयोग प्रदान करने के लिये मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप श्रीलक्ष्मी वीएस के द्वारा सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि जनपद मीरजापुर में निष्पक्ष पारदर्शी व शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने में सभी का सहयोग रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश के अधिकांश जनपदो में मतदान का प्रतिशत कम रहा है परन्तु जनपद मीरजापुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न आयोजनो के चलते मतदान का प्रतिशत 60 प्रतिशत से अधिक गया है।

उन्होने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पूरे जनपद के अधिकांश ग्राम सभा स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा नगरीय क्षेत्रो में भी मतदाता जागरूकता रैली, मैराथन दौड़, दिव्यांग बन्धुओ रैली, क्रिकेट प्रतियोगिता रंगोली कार्यक्रम, दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता, वोटर सेल्फी कार्यक्रम, मोटर साइकिल रैली एवं गीत संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता व स्कूली बच्चो के  द्वारा वाद विवाद परिचर्चा, पेटिंग/चित्र प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया जिसके चलते हमारे जनपद में मतदान प्रतिशत अन्य जनपदो की अपेक्षा अच्छा रहा।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वीप कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी व्यक्तियो का धन्यवाद ज्ञाापित किया गया। इस अवसर पर मीडिया एवं प्रशासन के द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता स्काउट बच्चो, ग्राम विकास अधिकारियो सहित अन्य स्पीव सहयोगियो को प्रशस्ती पत्र, स्मृति चिन्ह एवं फोल्डर आदि का वितरण कर उन्हे सम्मानित किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस के द्वारा जनपद के सभी मीडिया प्रतिनिधियो सहित स्वीप कार्यक्रम में सहयोंग करने वाले अधिकारियो कर्मचारियो, अध्यापको, जनपदवासयिो, छात्र-छात्राओ, कलाकारो सहित सभी का आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अरविन्द कुमार, उपायुक्त मनरेगा मो0 नफीस, क्वार्डिनेट स्वच्छ भारत श्री विनोद श्रीवास्तव सहित स्वीप कार्यक्रम में सहयोग करने वाले व्यक्ति उपस्थित रहें।

।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!