0 परिजन बोले: सदमे से हुई मौत
मड़िहान(मिर्जापुर)।
अमोई गांव निवासी किसान के रिहायसी मड़हे में सोमवार को आग लगने से घर गृहस्थी का सामान जलकर स्वाहा हो गया था। खाने पीने के लिए राशन की व्यवस्था तक नही रहा। सब कुछ बर्वाद होने के बाद किसान हीरा 52 वर्ष की मौत हो गई। हालांकि वह पहले से बीमार बताया जा रहा है, लेकिन परिजन उसे सदमे से मौत मान रहे हैं।
बताया जाता है कि हीरा को परिजन दवा कराने सोमवार को मड़िहान ले गए थे। इधर घर से धुआं उठने लगा। जानकारी होते ही पड़ोसियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन हवा तेज होने से काबू नही किया जा सका। अबुझहाल में आग लगने घर मे रख सब कुछ घर गृहस्ती का सामान जलकर स्वाहा हो गया था।
फायर ब्रिगेड टीम को सूचना देने तक का मौका नही मिला। पानी के अभाव में ग्रामीण विवस रहे। आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर के अंदर से सामान निकलना मुश्किल हो गया। अस्पताल से दवा कराकर वापस लौटे परिजनों ने बताया कि घर मे दस हजार नगद व चार कुंतल अनाज, चारपाई विस्तर आदि लगभग पचास हजार रुपये का सामान जल गया।
आग से घर जलने की सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल व पुलिस कर्मियों ने ढांढस दिलाया, लेकिन जीवन यापन के लिए कुछ भी नही था।परिजनों ने बताया कि सदमा लग गया। जबकि लेखपाल ने क्षतिपूर्ति की रिपोर्ट लगाकर तहसीलदार कार्यलय में अहेतुक सहायता के लिए प्रेषित किया था। तहसीलदार नूपुर सिंह ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर जांच पड़ताल के बाद दैवी आपदा के तहत जल्द ही सहायता दिया जाना था।