मिर्जापुर।
राजीव गांधी दक्षिणी परिसर, बरकछा, बी0एच0यू0 में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत श्रमदान का एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पशुधन फार्म काम्पलेक्स, पशु चिकित्सा संकाय परिसर में श्रम अभियान के तहत पॉलिथीन (प्लास्टिक) से मुक्त किया तथा फार्म के जानवरों के लिए चारे की व्यवस्था भी छात्रों द्वारा की गयी।
गाय की बाढ़ की साफ-सफाई कर उनको स्वच्छ रखने हेतु एवं नहाने हेतु पानी के नोजल की व्यवस्था भी की गयी।
पशु चिकित्सा संकाय के पशुधन फार्म काम्पलेक्स के इन्चार्ज डा0 सन्तोष मरांडी ने जानवरों के रख-रखाव एवं महत्व के बारे में छात्रों को बताया। एन.एस.एस. कार्यक्रम अधीकारी डा0 सौरभ करुणामय एव डा0 कृष्नेन्दु कुण्डु के द्वारा एक दिवसीय श्रमदान कैंप का आयोजन सफलता पूर्वक कराया गया।
प्रो0 शाहिद परवेज, डीन, पशु चिकित्सा संकाय ने इस कार्यक्रम के सफलता पर छात्र-छात्राओं, शिक्षकगण एवं गैर-शिक्षकगण कर्मचारीयों को बधाई एवं अभार प्रकट किया।
इस अवसर पर डा0 संजय कुमार रवि, डा0 सरोज कुमार, डा0 महेष, डा0 निति, डा0 कौस्तुभ एवं अन्य शिक्षकगण, गैर-शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें आदि उपस्थित हो के राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।