खास खबर

कम बजट में बड़ी समस्या से निजात दिलाने की पहल सभासद ने हैंडपंप के बोर में समर्सेबल पंप से पेयजल की समस्या से दिलाई निजात

अहरौरा(मिर्जापुर)।

नगर में पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए सभासद कुमार आनंद ने नई पहल शुरू किया है। नगर के चौक बाजार वार्ड में लगे दो हैंडपंप के बोर में शनिवार को समरसेबल पंप लगवाकर उससे नगर में पेयलापूर्ति शुरू कराया है। जिससे नगर में पेयजल की समस्या दूर होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

गर्मी का मौसम शुरू होते ही नगर में पेयजल की समस्या उत्पन्न होना शुरू हो गया है। पानी के लिए काफी लोगो को मशक्कत करना पड़ रहा है। नगर के मल्लाही टोला व महेंदीपुर चौराहे पर लगा हुआ ट्यूबेल का बोर एक माह से ध्वस्त हो गया है जिस वजह से पानी की समस्या नगर में और ज्यादा बढ़ गई है।

नए ट्यूबेल लगाए जाने की प्रक्रिया चल रही हैं। जिसमें अभी कुछ वक्त लग रहा है लेकिन पानी की निजात दिलाने के लिए चौक बाजार वार्ड के सभासद कुमार आनंद ने सरकारी हैंडपंप में समर्सेबल पंप लगाने की योजना तैयार किया और उससे निकलने वाले पानी को पेयजल पाइप लाइन से जोड़ कर पानी की सप्लाई शुरू कराई।

सभासद कुमार आनंद ने बताया कि चौक बाजार के हनुमान मंदिर व अग्रहरि धर्मशाला के पास व मल्लाही टोला में लगे हुए हैंडपंप में समर्सेबल पंप डलवाकर पेयजल शुरू कराया गया है। इस तरह से अगर पेयजल की सप्लाई कराने से कम बजट में बड़ी समस्या से निजात दिलाने की रूपरेखा तैयार किया गया है इससे काफी निजात मिलेगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!