स्वास्थ्य

नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने हाथों से ड्राप पिला कर किया सघन पल्स पोलियो महाभियान का शुभारंभ

0 आज से 28 मार्च तक तक पूरे उत्तर-प्रदेश में चलेगा  महाभियान
0 पूरे उत्तर प्रदेश को कोरोना और पोलियो मुक्त बनाने के लिये योगी सरकार कर रही है प्रयास
मिर्जापुर।
नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने रविवार की सुबह संगमोहल स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर फीता काटकर सघन पल्स पोलियो महाभियान का शुभारंभ किया। अपने हाथों से छोटे बच्चो को पोलियो की ड्राप पिलायी। कहा कि उत्तर-प्रदेश में योगी सरकार के नेतृत्व में 20 से 28 मार्च तक सघन पल्स पोलियो महाभियान चलेगा, जिसमे पांच साल तक के बच्चों को विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी।
।
योगी आदित्यनाथ ने उत्तर-प्रदेश की दुबारा कमान संभालने से पहले ही इस अभियान का शुभारंभ कर दिया है। सरकार के निर्देश पर ही स्वास्थ्य कर्मी डोर टू डोर भी ड्रॉप पिलाने के कार्य करेंगे। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने मिर्जापुर के नगरवासियों को भी अपने पांच साल तक के बच्चो को पोलियो को ड्राप पिलाने की भी अपील की। नपाध्यक्ष ने कहा कि मोदी और योगी की डबल इंजन की सरकार ने देश को कोरोना की लडाई लड़ने के लिये जहा व्यापक स्तर वैक्सीनेशन कर रही है।
वही पोलियो मुक्त प्रदेश बनाने के लिये भी प्रदेश में सघन पल्स पोलियो महाअभियान की शुरुआत की है। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, एसएमओ डब्ल्यू एच ओ, रीजनल समन्वयक यूनिसेफ, जनपदीय ऐआरओ, जिला समन्वयक राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन एवं जिला समन्वयक यूएनडीपी भी मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!