मिर्जापुर।
क्षय रोग (टीबी) के मरीजों को वर्तमान की अपेक्षा और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सरकार द्वारा अब स्वयं सेवी संस्थाए, शैक्षणिक संस्थाएं तथा समाज के गणमान्य नागरिकों एवं पदाधिकारियों के साथ ही सरकारी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के माध्यम से भी टीवी मरीजों के चल रहे इलाज के दौरान स्वास्थ्य लाभ के क्रम में मदद उपलब्ध कराने का पहल दिनांक 24 मार्च 2022 को विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर गोद लेने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है, जिसमें 800 क्षय रोगी गोद लिए जाएंगे।
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव सिंघल द्वारा उक्त के संबंध में बताया गया कि शासन स्तर से क्षय रोगियों के हित में बराबर हर संभव नि:शुल्क प्रयास किया जा रहा है, जिससे कि इस जानलेवा बीमारी से भारत देश को 2025 तक मुक्त बनाने के मनसा को पूरा किया जा सके।
उन्होंने बताया कि इसी मंशा के तहत उपरोक्त गणमान्यो द्वारा 24 मार्च से 13 अप्रैल तक गोद लेने का अभियान चलाया जा रहा है, जिसके दौरान सम्मानित गोद लेने वाले व्यक्ति द्वारा टीबी मरीज को चना, गुड़, सत्तू, मूंगफली, हॉर्लिक्स आदि खाद्य सामग्री उनके इलाज अवधि के दौरान स्वेच्छा से देने का नेक कार्य जनपद के समस्त ब्लॉकों में किया जाएगा।