0 मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा लोगों को टीबी के प्रति जागरूक करने निकली रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
मिर्जापुर।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले के समस्त ब्लॉकों में 24 मार्च को विश्व क्षय रोग दिवस भव्य रुप से मनाते हुए सामाजिक संगठनों, समाजसेवीयो, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ राज्य कर्मचारियों, अधिकारियों द्वारा टीबी रोगियों को गुड़, चना, सत्तू, मूंगफली दाना, हार्लीक्स, फल आदि खाद्य सामग्री भेंट करते हुए उनके भावी इलाज अवधि में भी मदद उपलब्ध कराते रहने हेतु गोद लिया गया।
उक्त अवसर के क्रम में कछवा क्षेत्र में जनपद की मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा लोगों को टीबी के प्रति जागरूक करने निकली रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वही मझवा क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कछवा क्रिश्चियन हॉस्पिटल प्रांगण में टीबी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही मझवा क्षेत्र के 45 टीबी मरीजों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव सिंघल की उपस्थिति में गोद लेने का कार्य संपन्न किया गया, जिसमें स्वयं दो मरीजों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा गोद लेते हुए उनके पूरे इलाज अवधि के दौरान अपने स्तर से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया गया।
उक्त क्रम में ही कछवा नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर पंधारी यादव, वी मार्ट मालिक चंदन गुप्ता, डॉक्टर तिलकधारी यादव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ सी बी पटेल एवं उनकी टीम द्वारा टीबी मरीजों के गोद लेने में अहम भूमिका निभाई गई। कार्यक्रम का संचालन कर रहे क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा उपस्थित जनों के बीच विश्व क्षय रोग दिवस मनाए जाने के विषय में जानकारी प्रदान करने के साथ ही लोगों को टीबी रोग के संपूर्ण लक्षणों से परिचित कराए।
कहा कि आप सभी अपने पास पड़ोस या दूरदराज के परिचितों के बीच, किसी भी व्यक्ति को बताए गए लक्षणों से यदि प्रभावित पाते हैं, तो उनको तत्काल सरकारी अस्पताल में मुफ्त के उपलब्ध जांच इलाज सुविधा के साथ-साथ पूरे इलाज अवधि तक मरीज के खाते में दिए जाने वाले ₹500 प्रति माह का लाभ दिलाने में मदद करते हुए इस भयानक रोग को 2025 तक देश से समाप्त करने में सहयोगी भूमिका निभाकर भारत देश का एक सच्चा नागरिक होना सिद्ध करें।
वहीं कछवा हॉस्पिटल प्रबंधक श्रीशंकर रामचंद्र द्वारा टीबी के दस मरीजों को गोद लेने के साथ-साथ एक नया प्रोजेक्ट सफल का शुभारंभ भी किया गया। उनके द्वारा कहा गया कि मेरे हॉस्पिटल द्वारा इस प्रोजेक्ट के तहत मझवा क्षेत्र को पूर्ण रूप से टीबी मुक्त बनाने हेतु पूरे तीन वर्ष तक क्षेत्र में स्वयं से कार्य करते हुए भी सरकारी तंत्र का भी सहयोग किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि व सीएमओ डॉ राजीव सिंघल द्वारा गोद लेने वाले सम्मानित जनों को धन्यवाद देते हुए कहा गया कि टीबी रोग का संपूर्ण जांच व इलाज सरकारी स्तर पर हर जगह नि:शुल्क उपलब्ध है, आप जरूरत पड़ने पर सरकारी हॉस्पिटल की ही मदद लें, क्योंकि वहां की दवाएं उच्च श्रेणी की है।
सीएमओ द्वारा कहा गया कि गणमान्य एवं सक्षम लोग ऐसे पीड़ितों की मदद करने में आगे आए साथ ही अन्य दूसरों को भी आगे लाएं, क्योंकि पीड़ितों की मदद करना स्वयं में एक बड़ा धार्मिक व सामाजिक तथा पुण्य का कार्य है।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ निलेश श्रीवास्तव मझवा खंड विकास अधिकारी श्री राजेश यादव, यूनिसेफ के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर अखिलेश शर्मा, शीतल प्रसाद गुप्ता के साथ साथ क्षय विभाग के प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे। जनपद मुख्यालय पर उपरोक्त दिवस का आयोजन जिला क्षय रोग केंद्र पर मुख्य अतिथि के रूप में आए स्वास्थ्य विभाग के प्रशासनिक अधिकारी डॉ राकेश कुमार राय की उपस्थिति में संपन्न किया गया।